कोयला मंत्रालय

कोयला मंत्रालय ने वाणिज्यिक कोयला खनन नीलामी के लिए निविदाएं खोलीं


22 कंपनियों ने नीलामी के लिए बोलियां जमा कीं

Posted On: 28 JUN 2023 4:08PM by PIB Delhi

कोयले की बिक्री के लिए 103 कोयला/लिग्नाइट खदानों की नीलामी प्रक्रिया नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय द्वारा 29 मार्च 2023 को शुरू की गई थी। सभी कोयला खदानों के लिए तकनीकी बोलियां जमा करने की अंतिम तिथि 27 जून, 2023 थी। नीलामी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, ऑनलाइन और ऑफलाइन बोली दस्तावेजों वाली तकनीकी बोलियां आज (28 जून, 2023) यहां खोली गईं। ऑनलाइन बोलियों को डिक्रिप्ट किया गया और बोलीदाताओं की उपस्थिति में इलेक्ट्रॉनिक रूप से खोला गया। इसके बाद, ऑफ़लाइन बोली दस्तावेजों वाले सीलबंद लिफाफे भी बोलीदाताओं की उपस्थिति में खोले गए। बोलीदाताओं के लिए पूरी प्रक्रिया स्क्रीन पर प्रदर्शित की गई।

वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी के दो चरणों (सातवें चरण और छठे चरण का दूसरा प्रयास) के तहत कुल 35 बोलियां (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) प्राप्त हुईं। नीलामी की सातवीं किस्त के तहत, 17 कोयला खदानों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कुल 34 बोलियाँ प्राप्त हुईं और दो बोलियाँ केवल ऑनलाइन प्राप्त हुईं, ऑफ़लाइन नहीं। सात कोयला खदानों के लिए दो या दो से अधिक बोलियाँ प्राप्त हुई हैं यानी 7 कोयला खदानों के विरुद्ध 24 बोलियाँ (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) और 10 कोयला खदानों के लिए एकल बोलियाँ (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) प्राप्त हुई हैं। इन 17 कोयला खदानों में से नौ की आंशिक रूप से खोज (एक्स्प्लोर) की गई है जबकि शेष खदानों की पूरी तरह से खोज की गई है। पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदानों की संचयी पीक रेटेड क्षमता (पीआरसी) 47.80 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है। 16 कोयला खदानें गैर-कोकिंग कोयला खदानें हैं जबकि एक खदान कोकिंग कोयला खदान है।

छठे चरण के दूसरे प्रयास के तहत, कुल 5 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था और 1 कोयला खदान के विरुद्ध एक बोली प्राप्त हुई है जो पूरी तरह से खोजी गई गैर-कोकिंग कोयला खदान है। कोयला खदान की पीआरसी 4 एमटीपीए है।

वाणिज्यिक कोयला खदानों की नीलामी के चालू दौर में भी सार्वजनिक क्षेत्र की कुल पाँच कंपनियों ने बोलियाँ प्रस्तुत कीं। प्राप्त बोलियों की खदान-वार सूची इस प्रकार है:

 

क्रम संख्या

कोयला खदान का नाम

चरण

बोलियों की संख्या (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों)

1

बड़ीबहाल

17वां चरण

1

2

कुड़नाली लुब्री

17वां चरण

1

3

माछकटा (संशोधित)

17वां चरण

1

4

महान

17वां चरण

1

5

मारा II महान

17वां चरण

1

6

मीनाक्षी वेस्ट

17वां चरण

3

7

उत्तरी धादु (पूर्वी भाग)

17वां चरण

2

8

उत्तरी धादु (पश्चिमी भाग)

17वां चरण

2

9

पथोरा ईस्ट

17वां चरण

5

10

पथोरा वेस्ट

17वां चरण

2

11

फ़तेहपुर दक्षिणी

17वां चरण

1

12

सखीगोपाल बी काकुरहि

17वां चरण

1

13

शेरबंद

17वां चरण

7

14

तांडसी III और तांडसी III एक्सटेंशन

17वां चरण

1

15

तारा

17वां चरण

3

16

थेसगोरा-बी/ रुद्रपुरी

17वां चरण

1

17

बैसी के पश्चिम (संशोधित)

17वां चरण

1

18

सत्तुपल्ली ब्लॉक III

दूसरा प्रयास - 16वां चरण

1

 

कुल

35

 

निम्नलिखित सूची के अनुसार कुल 22 कंपनियों ने नीलामी प्रक्रिया में अपनी बोलियाँ (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों) प्रस्तुत की हैं:

क्रम संख्या

बोली लगाने वाले का नाम

प्रस्तुत बोलियों की संख्या

1

अग्रसेन स्पंज प्राइवेट लिमिटेड

1

2

बुल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

3

3

गंगारामचक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

4

गुजरात खनिज एवं विकास निगम

3

5

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड

2

6

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड

3

7

महान एनर्जेन लिमिटेड

1

8

नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड

1

9

नीलकंठ कोल माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड

1

10

एनएलसी इंडिया लिमिटेड

3

11

एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड

2

12

नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड

1

13

ओडिशा कोल एंड पावर लिमिटेड

1

14

पारस पावर एंड कोल बेनेफिकेशन लिमिटेड

1

15

रायगढ़ नेचुरल रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड

1

16

शांति जीडी इस्पात एंड पावर प्राइवेट लिमिटेड

1

17

श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड

3

18

स्पेशल ब्लास्टस लिमिटेड

1

19

श्रीवन खांजी प्राइवेट लिमिटेड

1

20

सनफ्लैग आयरन एंड स्टील लिमिटेड

2

21

टैनगेडको

1

22

श्री अवंतिका कॉन्ट्रैक्टर्स आई प्राइवेट लिमिटेड

1

 

कुल

35

 

बोलियों का मूल्यांकन एक बहु-विषयक तकनीकी मूल्यांकन समिति द्वारा किया जाएगा और तकनीकी रूप से योग्य बोलीदाताओं को शीघ्र ही एमएसटीसी पोर्टल पर आयोजित होने वाली इलेक्ट्रॉनिक नीलामी में भाग लेने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

****

एमजी/एमएस/आरपी/केके/डीवी



(Release ID: 1936041) Visitor Counter : 344


Read this release in: English , Urdu , Tamil , Kannada