पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय की सभी के लिए स्वास्थ्य की दिशा में पहल


सरकार 107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पीपीपी आधार पर न्यू मैंगलोर बंदरगाह पर 150 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बनाएगी

यह मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल बंदरगाह कर्मचारियों/सीआईएसएफ/सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके आश्रितों को इलाज के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा: श्री सर्बानंद सोनोवाल

Posted On: 22 JUN 2023 5:11PM by PIB Delhi

भारत में, स्वास्थ्य सेवा संबंधी बुनियादी ढांचे को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के प्रावधानों और देखभाल तंत्र को समझने का एक महत्वपूर्ण संकेतक माना गया है। हाल ही में, केन्‍द्रीय पत्‍तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 107 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पीपीपी मोड पर न्यू मैंगलोर पोर्ट अथॉरिटी (एनएमपीए) में 150 बिस्‍तरों वाले मल्टी स्‍पेशियलिटी अस्‍पताल को विकसित करने की मंजूरी दे दी।

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, यह अस्पताल बंदरगाह के कर्मचारियों, सीआईएसएफ, सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके आश्रितों के साथ-साथ बंदरगाह के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले गैर-एनएमपीए रोगियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा और इस प्रकार हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी की अंतिम छोर पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की परिकल्‍पना को साकार करेगा।”

वर्तमान में, एनएमपीए के पास 32 बिस्तरों वाला एक अस्पताल है, जो अपने मरीजों (एनएमपीए लाभार्थियों) को ओपीडी और नैदानिक सेवाएं प्रदान करता है। नया 150 बिस्तरों वाला मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के साथ चिकित्सा सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करेगा। यह परियोजना रोगियों को एक ही छत के नीचे आईपीडी सुविधाएं, आईसीयू, आधुनिक डायग्नोस्टिक सुविधाएं (सीटीस्कैन, एमआरआई इत्यादि), मल्टी-स्पेशयलिटी सेवाएं (ऑन्कोलॉजी, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और नेफ्रोलॉजी इत्यादि) आपातकालीन देखभाल, निदान, सर्जरी और उपचार जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी जो मौजूदा पोर्ट अस्पताल में उपलब्ध नहीं हैं।

इस परियोजना के तहत, बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा पहचानी गई 3 एकड़ भूमि इस कार्य के लिए रियायतग्राही को सौंप दी जाएगी। 1.3 एकड़ भूखंड पर मौजूदा अस्पताल को संचालन के लिए रियायतग्राही को सौंप दिया जाएगा, जिसे नए मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू होने के बाद पोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया जाएगा।

यह परियोजना उनके कर्मचारियों के इलाज पर होने वाले वार्षिक चिकित्सा व्यय को तर्कसंगत बनाएगी। यह पनाम्बुर, बैकैम्पडी, कुलई, सुरथकल आदि में 5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाली आसपास की आबादी को स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगी और विशेषज्ञों, डॉक्टरों, फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ और अन्य पैरा-मेडिकल स्टाफ आदि के रोजगार में योगदान देगी।

****

एमजी/एमएस/केपी/एसके


(Release ID: 1934564) Visitor Counter : 295


Read this release in: English , Urdu , Odia , Telugu