विधि एवं न्‍याय मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

विधि कार्य विभाग ने ऑनलाइन उपकरणों पर निर्भरता कम करने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया

Posted On: 21 JUN 2023 4:48PM by PIB Delhi

विधि कार्य विभाग ने 19-20 जून 2023 को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में एडोब एक्रोबैट प्रो, फोटोशॉप और इनडिजाईन समेत एडोब सॉफ़्टवेयर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया।

प्रशिक्षण सत्र का आयोजन, दस्तावेज़ प्रबंधन के लिए ऑनलाइन उपकरणों (टूल्स) पर निर्भरता कम करने और कानूनी सेवा कर्मचारियों के कौशल को बढ़ाने के लिए किया गया था।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011YQV.jpg

***

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/एसएस 


(Release ID: 1934190) Visitor Counter : 301
Read this release in: English , Urdu