शिक्षा मंत्रालय
चौथी शिक्षा कार्य समूह की बैठक पुणे में शुरू हुई
भारत की जी-20 अध्यक्षता सार्वभौमिक शांति के लिए विविधता का लाभ उठाने का अवसर है - श्री हर्षवर्धन श्रृंगला
एडडब्ल्यूजी बैठकों के दौरान देखी गई सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान मौलिक साक्षरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लक्षित कार्यों का मार्ग प्रशस्त करेगा - श्री के. संजय मूर्ति
प्रविष्टि तिथि:
20 JUN 2023 6:24PM by PIB Delhi
22 जून, 2023 को शिक्षा मंत्रियों की बैठक में प्रस्तुत किए जाने वाले परिणाम दस्तावेजों को अंतिम रूप देने के लिए पुणे में चौथी शिक्षा कार्य समूह बैठक (एडडब्ल्यूजी) आज (20 जून) शुरू हुई।
बैठक की अध्यक्षता जी-20 इंडिया के अध्यक्ष और उच्च शिक्षा विभाग के सचिव श्री के. संजय मूर्ति ने की। साथ ही, सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, श्री संजय कुमार और सचिव, कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय श्री अतुल कुमार तिवारी ने वैकल्पिक अध्यक्षों के रूप में अध्यक्षता की।
मंत्रिस्तरीय घोषणा के मसौदे पर जी-20 प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श चौथी एडडब्ल्यूजी बैठक के पहले दिन हुआ। अंतर्राष्ट्रीय संगठनों (आईओ) यूनिसेफ, ओईसीडी और यूनेस्को ने शिक्षा कार्य समूह की रिपोर्ट प्रस्तुत की। जी-20 सदस्यों और आमंत्रित देशों ने एडडब्ल्यूजी रिपोर्ट और संग्रह के माध्यम से व्यापक तरीके से समूह के लिए एक सामान्य एजेंडा निर्धारित करके शिक्षा नीतियों और कार्यक्रमों को एक साथ रखने के लिए भारतीय प्रेसीडेंसी और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के निरंतर प्रयासों की सराहना की।
भारत की जी-20 अध्यक्षता के मुख्य समन्वयक श्री हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस बात पर जोर दिया कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत को वैश्विक और स्थानीय चुनौतियों के समाधान का स्रोत माना जा रहा है। उन्होंने चेन्नई, अमृतसर और भुवनेश्वर में आयोजित पिछली तीन एडडब्ल्यूजी बैठकों में सर्वोत्तम प्रथाओं के मूल्यवान आदान-प्रदान पर प्रकाश डाला, जिसमें तकनीक-सक्षम शिक्षा, अनुसंधान और सहयोग और काम के भविष्य पर ध्यान केंद्रित किया गया। चौथी और अंतिम बैठक मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (एफएलएन) के विषय को संबोधित करेगी। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक समावेशी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की ओर ध्यान केंद्रित कर रहा है जो स्थायी वैश्विक भलाई के लिए वैचारिक मतभेदों के बावजूद एक साथ काम करता है।
श्री के. संजय मूर्ति ने चौथी एडडब्ल्यूजी बैठक में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने साझा किया कि एडडब्ल्यूजी बैठकों के दौरान देखे गए अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं का आदान-प्रदान प्रत्येक बच्चे के लिए मौलिक साक्षरता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लक्षित कार्यों का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्होंने पिछली तीन बैठकों के महत्व पर भी प्रकाश डाला और पिछले सभी एडडब्ल्यूजी कार्यक्रमों में देखी गई उत्साही भागीदारी के लिए जी-20 प्रतिनिधियों की सराहना की।
चौथे एडडब्ल्यूजी के साथ-साथ, ‘फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरसी सुनिश्चित करना - विशेष रूप से ब्लेंडेड लर्निंग के संदर्भ में’ विषय पर एक बैठक और सेमिनार आयोजित किया गया। इसके अतिरिक्त, सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय में 17 से 22 जून 2023 तक एक मल्टीमीडिया प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। 12,000 से अधिक उपस्थित लोगों और 80+ प्रदर्शकों के साथ, प्रदर्शनी एफएलएन से संबंधित पहलों को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है। प्रदर्शनी में उल्लेखनीय प्रतिभागियों में एनसीईआरटी, आईकेएस (भारतीय ज्ञान प्रणाली), माइक्रोसॉफ्ट, निपुण भारत पहल, इंडोनेशिया, यूनिसेफ, यूनेस्को और कई अन्य संगठन शामिल हैं।
जी-20 प्रतिनिधियों ने पुणे शहर के हेरिटेज वॉक में भी भाग लिया जिसमें महाराष्ट्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अनुभव करने के लिए शनिवार वाडा, लाल महल और नाना वाडा की यात्रा शामिल थी। इसके अलावा, जी-20 प्रतिनिधियों को स्वस्थ मन और आत्मा के लिए योग करने का अवसर देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।





***
एमजी/एमएस/एकेएस/एजे
(रिलीज़ आईडी: 1933970)
आगंतुक पटल : 149