मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री परशोत्तम रूपाला ने आज कनाडा की कृषि और कृषि-खाद्य मंत्री सुश्री मैरी क्लाउड बिब्यू के साथ द्विपक्षीय बैठक की


दोनों उच्चाधिकारियों ने भारत-कनाडा मित्रता को और मजबूत करने के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा की

प्रविष्टि तिथि: 20 JUN 2023 7:08PM by PIB Delhi

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री परशोत्तम रूपाला ने आज कनाडा की कृषि और कृषि-खाद्य मंत्री सुश्री मैरी क्लाउड बिब्यू के साथ द्विपक्षीय बैठक की।

दोनों पक्षों ने पशुधन स्वास्थ्य प्रबंधन की प्रणाली को मजबूत करने, पशुधन के आनुवंशिक उन्नयन, जैव सुरक्षा उपायों, क्षमता निर्माण आदि के लिए संभावित द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की। दोनों पक्षों ने महसूस किया कि संबंधित क्षेत्रों में एक दूसरे से सीखने के लिए बहुत कुछ है।

सूचना और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान से एक दूसरे के पशुपालन क्षेत्र के ज्ञान और क्षमता का निर्माण करने में मदद मिलेगी, जिससे दोनों देशों को पारस्परिक लाभ होगा।

दोनों उच्चाधिकारियों ने भारत-कनाडा की घनिष्ठ और अनूठी मित्रता को और मजबूत करने के लिए विभिन्न विचारों पर चर्चा की।

*********

एमजी/एमएस/एस/एजे


(रिलीज़ आईडी: 1933918) आगंतुक पटल : 352
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Marathi , Tamil