कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सैमुअल प्रवीण कुमार ने कृषि विस्तार में अनुसंधान को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की ओर उन्मुख करने और व्यावहारिक अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया


मैनेज सर्वश्रेष्ठ कृषि विस्तार अनुसंधान के लिए पुरस्कार प्रदान करेगा

Posted On: 13 JUN 2023 8:25PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज), हैदराबाद ने आज तीसरे मैनेज कृषि विस्तार  पुरस्कार - 2022 समारोह में सर्वश्रेष्ठ पोस्ट-ग्रेजुएट थीसिस, सर्वश्रेष्ठ पीएचडी, थीसिस और कृषि विस्तार में सर्वश्रेष्ठ पुस्तकों को पुरस्कार प्रदान किए। प्रत्येक श्रेणी में तीन स्नातकोत्तर छात्रों, तीन पीएचडी, विद्वानों और 21 पुस्तकों के लेखकों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिये गये।

श्री सैमुअल प्रवीण कुमार, संयुक्त सचिव (विस्तार), कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयभारत सरकार ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कृषि विस्तार में अनुसंधान को राष्ट्रीय प्राथमिकताओं की ओर उन्मुख करने और किसानों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए व्यावहारिक अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता पर बल दिया। मैनेज के महानिदेशक डॉ. पी. चंद्र शेखर ने कहा कि कृषि विस्तार में अनुसंधान विषयों के चयन को लेकर क्षेत्र स्तर की समस्याओं को देखना-समझना चाहिए और अनुसंधान को उन समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए।

उन्होंने आश्वासन दिया कि मैनेज पुरस्कार कई छात्रों, शोधकर्ताओं और शिक्षाविदों को कृषि विस्तार में उच्च गुणवत्ता और प्रासंगिक थीसिस और किताबें तैयार करने के लिए प्रेरित करेगा जो क्षेत्र स्तर की कृषि चुनौतियों का समाधान करते हैं। कार्यक्रम का समन्वय निदेशक (एसए एंड सीसीए) मैनेज डॉ. एन. बालासुब्रमणि ने किया।

पुरस्कार-2022 के लिए मैनेज को 46 पोस्ट-ग्रेजुएशन थीसिस, 43 पीएच.डी. थीसिस और देश भर से 30 पुस्तकें प्राप्त हुईं। देश के 27 प्रतिष्ठित विषय विशेषज्ञों की जूरी ने पूर्व निर्धारित मानदंडों के आधार पर थीसिस और पुस्तकों का मूल्यांकन किया। पुरस्कार विजेता थीसिस वर्तमान और क्षेत्र स्तर के मुद्दों जैसे कि प्राकृतिक कृषि प्रथाओंकिसानों को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण, खेती करने वाले यू ट्यूबर्स, सब्जियों में विपणनसंरक्षण कृषि की सामाजिक पारिस्थितिकी, पारिस्थितिकीय सेवाओं और पुरस्कार विजेता पुस्तकों में कृषि और पशुपालन विस्तार उद्यमिता विकास और सुअर पालन को कवर करती है।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एसवी/एजे


(Release ID: 1932169) Visitor Counter : 302


Read this release in: English , Urdu