विधि एवं न्‍याय मंत्रालय

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, त्रिपुरा पश्चिम ने डोर-टू-डोर कानूनी सहायता अभियान का आयोजन किया

Posted On: 05 JUN 2023 7:20PM by PIB Delhi

न्याय विभाग के न्याय बंधु योजना के तहत, प्रो बोनो क्लब, आईसीएफएआई लॉ स्कूल, आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, त्रिपुरा ने जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण, पश्चिम त्रिपुरा के सहयोग से पश्चिम कमलघाट गांव में डोर-टू-डोर कानूनी सहायता अभियान का आयोजन किया, जहां प्रो बोनो क्लब के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की।

न्याय बंधु (प्रो बोनो लीगल सर्विसेज) की प्राथमिक पहल देश भर में मुफ्त कानूनी सेवाओं को जरुरतमन्द तक पहुंचाने के लिए एक ढांचा स्थापित करना है। न्याय बंधु के तहत, प्रैक्टिस करने वाले वकील, जो अपना समय और अपनी  सेवाओं को स्वेच्छा से देने के इच्छुक हैं, मोबाइल  के माध्यम से हाशिये के लाभार्थियों के साथ जुड़े हुए हैं। न्याय बंधु मोबाइल एप्लिकेशन (एंड्रॉइड/आईओएस) को तकनीकी भागीदार सीएससी ई-गवर्नेंस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से उमंग प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है।

*******

एमजी/एमएस/आरपी/पीएस/वाईबी



(Release ID: 1930076) Visitor Counter : 303


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Telugu