वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप गोवा में तीसरी बैठक के लिए तैयार
ड्राफ्ट पॉलिसी कम्युनीक पर आम सहमति बनाना बैठक के एजेंडे में शामिल
Posted On:
01 JUN 2023 4:11PM by PIB Delhi
भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत स्टार्टअप 20 एंगेजमेंट ग्रुप गोवा में अपनी तीसरी बैठक आयोजित करने के लिए तैयार है।
जी20 देशों के अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि और भारतीय प्रतिनिधि 2 जून को गोवा पहुंचेंगे।
स्टार्टअप20 एंगेजमेंट ग्रुप इस महत्वपूर्ण सभा में भाग लेने वाले सभी प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत करता है। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत, सहयोग को बढ़ावा देने, विचारों का आदान-प्रदान करने और वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप्स और उद्यमिता के भविष्य को आकार देने के लिए स्टार्टअप20 एक प्रमुख अवसर के रूप में कार्य करता है।
सामूहिक संकल्प के लिए संस्कृत शब्द “संकल्पना” की भावना को आत्मसात करते हुए, यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों और भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम के अनुभवी सदस्यों को एक साथ लाता है और सहयोग और ज्ञान के आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है।
बैठक का केंद्र बिंदु ‘ड्राफ्ट पॉलिसी कम्युनीक’ पर आम सहमति बनाना होगा, जिसे स्टार्टअप20 ने हाल ही में जनता से प्रतिक्रिया मांगने के लिए प्रकाशित किया है। बैठक में एक स्टार्टअप शोकेस, स्टार्टअप20x श्रृंखला के भाग के रूप में रोमांचक वार्ता, सांस्कृतिक अनुभव और दस्तावेज़ में उल्लिखित विचारों के कार्यान्वयन और लाभों पर चर्चा होगी। बैठक में राज्य, केंद्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के गणमान्य व्यक्तियों के उपस्थित होने की उम्मीद है, जो इस आयोजन के महत्व को बढ़ाते हैं।
इसके अलावा, गोवा संकल्पना कार्यक्रम विभिन्न उत्तेजक सत्रों की पेशकश करेगा, जिसमें अंतिम पॉलिसी कम्युनीक पर कार्यबलों द्वारा प्रस्तुतियां, देशों की बंद समूह बैठकें, बंद कमरे में एचओडी बैठकें आदि शामिल हैं। ये सत्र आकर्षक चर्चाओं, सहयोग को बढ़ावा देने और आगे बढ़ाने के लिए एक मंच प्रदान करेंगे। ऐसी पहलें जी20 देशों में स्टार्टअप्स और उद्यमिता के भविष्य को आकार देगी।
इसके अलावा, मंत्रमुग्ध करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ एक गाला डिनर कार्यक्रम भव्यता बढ़ाएगा और प्रतिनिधियों को गोवा के आकर्षक आकर्षण के बीच नेटवर्क बनाने और आराम करने का अवसर प्रदान करेगा।
इसके अलावा, स्टार्टअप20 आर्थिक वृद्धि और विकास को गति देने में स्टार्टअप्स द्वारा निभाई जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका की पहचान करता है। इसका उद्देश्य वैश्विक आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ाना और वैश्विक चुनौतियों का सामना करना है। विभिन्न मेल-जॉल के पहलों के माध्यम से, स्टार्टअप20 स्टार्टअप्स और उद्यमिता सहित महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद और सहयोग को बढ़ावा देता है।
*******
एमजी/एमएस/आरपी/एकेएस
(Release ID: 1929185)
Visitor Counter : 579