महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) के मोहाली क्षेत्रीय केंद्र ने ‘मिशन वात्सल्य’ पर एक रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया

प्रविष्टि तिथि: 01 JUN 2023 5:40PM by PIB Delhi

एनआईपीसीसीडी ने 29 से 31 मई 2023 तक ‘मिशन वात्सल्य’ पर एक रिफ्रेशर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन एनआईपीसीसीडी क्षेत्रीय केंद्र मोहाली में किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा हुई-संवैधानिक निकायों के कामकाज में सुधार, सेवा वितरण, सेवाओं को मजबूत करना, उच्चस्तरीय संस्थागत देखभाल/सेवाएं, गैर-अंतर्ज्ञानी समुदाय आधारित देखभाल को प्रोत्साहित करना, कर्तव्य धारकों का प्रशिक्षण और दक्षता उन्नयन।

 

Image

Image

******

एमजी/एमएस/आरपी/पीएस


(रिलीज़ आईडी: 1929141) आगंतुक पटल : 403
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu