सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अप्रैल, 2023 के लिए ग्रामीण, शहरी तथा संयुक्त उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आंकड़े, आधार वर्ष 2012=100

Posted On: 12 MAY 2023 5:30PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) इस प्रेस नोट में आधार वर्ष 2012 =100 पर, अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) तथा अप्रैल 2023 (अनंतिम) महीने के लिए तदनुरुपी ग्रामीण (आर), शहरी (यू) तथा संयुक्त (सी) हेतु उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) जारी कर रहा है। अखिल भारतीय एवं सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों दोनों के लिए उप-समूहों तथा समूहों के लिए सीपीआई भी जारी किए जा रहे हैं।

मूल्य आंकड़े साप्ताहिक रोस्टर के आधार पर सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एनएसओ के प्रक्षेत्र प्रचालन प्रभाग के फील्ड स्टाफ द्वारा व्यक्तिगत दौरों के जरिये सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए चुने हुए 1114 शहरी बाजारों तथा 1181 गांवों से संग्रहित किए जाते हैं। अप्रैल, 2023 के दौरान, एनएसओ ने 99.83 प्रतिशत गांवों तथा 98.56 प्रतिशत शहरी बाजारों से मूल्य संग्रहित किए जबकि उसमें बाजार-वार मूल्य ग्रामीण के लिए 89.90 प्रतिशत तथा शहरी के लिए 93.14 प्रतिशत रहा।

 सामान्य सूचकांकों तथा सीएफपीआई के आधार पर अखिल भारतीय मुद्रास्फीति दरें (बिंदु दर बिंदु आधार पर यानी पिछले वर्ष के इसी महीने अर्थात अप्रैल, 2023 की तुलना में अप्रैल 2022) निम्नलिखित हैं:

सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई पर आधारित अखिल भारतीय वर्ष-दर-वर्ष मुद्रास्फीति दर (%): अप्रैल 2022 की तुलना में अप्रैल 2023

 

अप्रैल. 2023 (अनंतिम)

मार्च

 2023 (अंतिम)

अप्रैल 2022

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुकत

ग्रामीण

शहरी

संयुकत

महंगाई

सीपीआई (सामान्य)

4.68

4.85

4.70

5.51

5.89

5.66

8.38

7.09

7.79

सीएफपीआई

3.83

3.69

3.84

4.72

4.82

4.79

8.50

8.09

8.31

सूचकांक

सीपीआई (सामान्य)

178.8

177.4

178.1

178.0

176.3

177.2

170.8

169.2

170.1

सीएफपीआई

173.6

180.0

175.9

173.0

178.4

174.9

167.2

173.6

169.4

 

सामान्य सूचकांकों और सीएफपीआई में मासिक परिवर्तन नीचे दिए गए हैं:

अखिल भारतीय सीपीआई (सामान्य) और सीएफपीआई में मासिक परिवर्तन (%): अप्रैल 2023 की तुलना में मार्च 2023

सूचकांक

अप्रैल 2023 (अनंतिम)

मार्च 2023 (अंतिम)

मासिक बदलाव (%)

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

ग्रामीण

शहरी

संयुक्त

सीपीआई (सामान्य)

178.8

177.4

178.1

178.0

176.3

177.2

0.45

0.62

0.51

सीएफपीआई

173.6

180.0

175.9

173.0

178.4

174.9

0.35

0.90

0.57

नोट: अप्रैल 2023 के आंकड़े अनंतिम हैं।

 

रिलीज की अगली तारीख: मई 2023 के लिए 12 जून 2023 (सोमवार)।

अधिक जानकारी के लिए कृपया वेबसाइट www.mospi.gov.in देखें

अनुलग्नक देखने के लिए यहां क्लिक करें:

****

एमजी/ एमएस /आरपी/केजे/वाईबी


(Release ID: 1923776) Visitor Counter : 363


Read this release in: English , Urdu , Marathi