वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

परिवर्तनकारी भारत - संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) केवल 88 दिनों की वार्ता में संपन्न हुआ: डीपीआईआईटी सचिव


सीईपीए के लागू होने के बाद से भारत- संयुक्त अरब अमीरात द्विपक्षीय व्यापार में 20 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि हुई है

Posted On: 08 MAY 2023 6:58PM by PIB Delhi

उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव श्री राजेश कुमार सिंह और संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार राज्य मत्री महामहिम थानी बिन अहमद अल जौदी ने संयुक्त रूप से भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए) के लागू होने की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में बोलते हुए,  श्री राजेश कुमार सिंह ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे भारत- संयुक्त अरब अमीरात व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (सीईपीए), जिसे मात्र 88 दिनों की वार्ता के बाद संपन्न किया गया था, दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया है।

भारत के लिए, संयुक्त अरब अमीरात के साथ यह सीईपीए इस क्षेत्र में पहला समझौता है और संयुक्त अरब अमीरात के लिए, यह उनका अब तक का सबसे पहला सीईपीए है। इस सीईपीए के लागू होने के बाद से, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच द्विपक्षीय व्यापार में पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। भारत द्वारा संयुक्त अरब अमीरात को किए जाने वाले निर्यात में भी 12 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई, जो 2022-2023 में 31.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का हो गया।

सीईपीए समारोह के हिस्से के रूप में, श्री राजेश कुमार सिंह ने आज अबू धाबी में वार्षिक निवेश बैठक में केरल पवेलियन का उद्घाटन किया। उन्होंने अबू धाबी निवेश प्राधिकरण और भारत में संयुक्त अरब अमीरात के शीर्ष निवेशक मुबाडाला के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठकें कीं। संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भारत में निवेश में वृद्धि का स्वागत करते हुए, श्री राजेश कुमार सिंह ने दोनों कंपनियों को भारत में नए क्षेत्रों, विशेष रूप से नवीकरणीय ऊर्जा और डिजिटल क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया। संयुक्त अरब अमीरात वर्तमान में 18 बिलियन अमेरिकी डॉलर के अनुमानित निवेश के साथ भारत में सातवां सबसे बड़ा निवेशक है।

डीपीआईआईटी के सचिव कल दुबई में अंतरराष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। वह कल दुबई में रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जीजेईपीसी) द्वारा आयोजित एक बहु-क्षेत्रीय बी-2-बी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी होंगे, जिसमें विभिन्न निर्यात प्रोत्साहन परिषदों (ईपीसी) के प्रतिनिधियों सहित भारत और संयुक्त अरब अमीरात की लगभग 100 कंपनियों के भाग लेने की उम्मीद है।

"सीईपीए - बियॉन्ड ट्रेड" स्मारक कार्यक्रम में भोजन एवं फैशन से संबंधित मंडप, भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच ऐतिहासिक व्यापार संबंधों की सफलता की कहानियों को साझा करने और सहयोग के भावी क्षेत्रों के बारे में पैनल चर्चा जैसी गतिविधियां शामिल थीं।

अप्रैल 2023 में पदभार ग्रहण करने के बाद से डीपीआईआईटी के सचिव की संयुक्त अरब अमीरात की यह यात्रा उनकी पहली विदेश यात्रा है, जो संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत के घनिष्ठ संबंधों के महत्व को दर्शाता है।    

***

एमजी/एमएस/आरपी/आर/एसएस



(Release ID: 1922601) Visitor Counter : 293


Read this release in: English , Urdu