वित्‍त मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एससीओ आईबीसी परिषद की उन्नीसवीं बैठक गोवा में आयोजित की गई


भारत 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य हासिल करने की राह पर : सचिव, वित्तीय सेवा विभाग

इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं के निर्माण के दौरान सतत विकास पर भारत का ध्यान: प्रबंध निदेशक, इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड

Posted On: 26 APR 2023 5:13PM by PIB Delhi

शंघाई सहयोग संगठन इंटरबैंक कंसोर्टियम (एससीओ आईबीसी) परिषद की 19वीं बैठक आज भारत की अध्यक्षता में गोवा में आयोजित की गई। बैठक में डेवलपमेंट बैंक ऑफ कजाकिस्तान, चाइना डेवलपमेंट बैंक, आरएसके बैंक (किर्गिस्तान), हबीब बैंक लिमिटेड (पाकिस्तान), वीईबी.आरएफ (रूस), अमोनतबोंक सेविंग्स बैंक ताजिकिस्तान गणराज्य और उज्बेकिस्तान के नेशनल बैंक के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 

बैठक के अध्यक्ष के रूप में अपने संबोधन में इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफसीएल) के प्रबंध निदेशक पी.आर. जयशंकर ने दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की सफलता और एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत के निरंतर उभरने पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि 2022 में भारत की विकास दर अमेरिका, इंग्लैंड (यूके) और यूरोप जैसी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को पीछे छोड़ते हुए 6.8 प्रतिशत थी। जयशंकर ने प्रतिनिधियों को भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से डिजिटलीकरण, सतत विकास के प्रयासों और निर्यात में महत्वपूर्ण वृद्धि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का निर्माण करते हुए सतत विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

श्री जयशंकर ने एससीओ आईबीसी सदस्यों के बीच सहयोग के चार क्षेत्रों का प्रस्ताव दिया:

  1. सहयोग का विस्तार: सदस्य बैंकों के बीच सहयोग बढ़ाने के लिए पहल की दिशा में प्रयासों की आवश्यकता है।
  2. अनुभव और कौशल का आदान-प्रदान: इस दिशा में पहले से ही सकारात्मक प्रगति पर निर्माण करते हुए एससीओ आईबीसी सदस्य बैंकों के बीच अनुभव, कौशल और कार्मिक प्रशिक्षण के आदान-प्रदान पर जोर।
  3. हस्ताक्षरित दस्तावेजों का इलेक्ट्रॉनिक संग्रह: कंसोर्टियम की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर हस्ताक्षरित दस्तावेजों का इलेक्ट्रॉनिक संग्रह बनाने के लिए एससीओआईबीसी की पहल का समर्थन।
  4. साझेदारी को मजबूत करना: सदस्य बैंकों को एससीओ आईबीसी के ढांचे के भीतर साझेदारी को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करना।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग के सचिव श्री विवेक जोशी ने अपने भाषण में बताया कि कैसे भारत की विकास की कहानी को भारत की मजबूत वित्तीय स्थिति, वित्तीय बुनियादी ढांचे और वित्तीय क्षेत्र में सुधारों से प्रेरणा मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना (पीएमजेडीवाई) का उल्लेख किया, जिसे 2014 में राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन के रूप में लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि पीएमजेडीवाई समाज के वंचित वर्गों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने की एक उल्लेखनीय पहल के रूप में सफल रही है।

 

एससीओ आईबीसी सम्मेलन की बैठक में जलवायु परिवर्तन के प्रति बढ़ती संवेदनशीलता और सतत विकास की आवश्यकता पर भी ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया, जिसमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2070 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के लिए निर्धारित कार्बन उत्सर्जन को कम करना और दुनिया का अग्रणी उत्पादक और हरित हाइड्रोजन का आपूर्तिकर्ता बनना शामिल है।

एससीओ आईबीसी की 19वीं बैठक सदस्य बैंकों के बीच सहयोग, अनुभव और विशेषज्ञता के आदान-प्रदान और सतत विकास पहलों के समर्थन के लिए नए सिरे से प्रतिबद्धता के साथ संपन्न हुई। “डेवलपमेंट बैंक ऑफ कजाकिस्तान” वर्ष 2023-24 के लिए शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

*******

एमजी/एमएस/आरपी/डीवी


(Release ID: 1921791) Visitor Counter : 121


Read this release in: English , Urdu , Marathi