भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने श्री संजय चमरिया (एससी) द्वारा जगुआर एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (जगुआर) के कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी, जिसके परिणामस्वरूप एससी द्वारा मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (मैग्मा एचडीआई) के कुछ इक्विटी शेयरों का अप्रत्यक्ष अधिग्रहण किया गया

Posted On: 03 MAY 2023 6:42PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने संजय चमरिया (एससी) द्वारा जगुआर एडवाइजरी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (जगुआर) के कुछ इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी है, जिसके परिणामस्वरूप एससी द्वारा मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (मैग्मा एचडीआई) के कुछ इक्विटी शेयरों का अप्रत्यक्ष अधिग्रहण किया गया है।

प्रस्तावित संयोजन श्री संजय चमरिया द्वारा पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड (पीएफएल) और एचडीआई ग्लोबल एसई (एचडीआई) द्वारा जगुआर के कुल 11,500 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण से संबंधित है, जो जगुआर के कुल इक्विटी शेयर पूंजी का 51.11 प्रतिशत है। परिणामस्वरूप एससी द्वारा मैग्मा एचडीआई की इक्विटी शेयर पूंजी के लगभग 5.44 प्रतिशत का अप्रत्यक्ष रूप से अधिग्रहण किया गया (प्रस्तावित संयोजन)

एससी, एक व्यक्ति है, जो विभिन्न सूचीबद्ध और गैर-सूचीबद्ध उद्यमों में सीधे और अपनी स्वामित्व वाली संस्थाओं के माध्यम से निवेश करने का व्यवसाय करता है।

जगुआर भारत में निगमित एक कंपनी है, जो जन कार्यबल आपूर्ति सेवाओं के प्रावधान का कारोबार करती है।

मैग्मा एचडीआई भारत में निगमित एक कंपनी है, जो भारत में सामान्य/गैर-जीवन बीमा का कारोबार करती है और सामान्य/गैर-जीवन बीमा उत्पादों की एक पूरी श्रृंखला पेश करती है।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

********

एमजी/एमएस/आरपी/जेके/डीवी


(Release ID: 1921781) Visitor Counter : 210


Read this release in: English , Urdu