विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड ने अपनी विदेशी क्षमता में पहली बार विस्तार किया; बांग्लादेश के विद्युत संयंत्र के साथ, समूह की स्थापित क्षमता बढ़कर 72304 मेगावाट हो गई है

Posted On: 03 MAY 2023 6:31PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड (एनटीपीसी) ने अपना पहला विदेशी क्षमता विस्तार हासिल किया है, जिसकी शुरुआत बांग्लादेश से हुई है। समूह ने हाल ही में बांग्लादेश के रामपाल, मोंगला, बागेरहाट में स्थित 1320 मेगावाट (2x660) क्षमता के मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट (एमएसटीपीपी) की 660 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट-1 को जोड़ा है। नए विस्तार से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की स्थापित क्षमता 72304 मेगावाट तक पहुंच गई है।

आवश्यक मानदंड और अनुमोदन प्राप्त करने के बाद, मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की इकाई-1 को राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम समूह की स्थापित और व्यावसायिक क्षमता में शामिल किया गया है।

परियोजना का सफल समापन राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम द्वारा शुरू की जाने वाली प्रत्येक परियोजना में नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। T

*******

एमजी/एमएस/एमकेएस/


(Release ID: 1921773) Visitor Counter : 831


Read this release in: English , Urdu , Marathi