इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एनएमडीसी ने कंपनी के इतिहास में अप्रैल महीने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया

प्रविष्टि तिथि: 02 MAY 2023 4:35PM by PIB Delhi

भारत के लौह अयस्क के सबसे बड़े उत्पादक एनएमडीसी ने अप्रैल 2023 में 3.51 मिलियन टन(एमटी) का उत्पादन तथा 3.43 मिलियन टन की बिक्री दर्ज की है। यह एनएमडीसी के इतिहास में किसी भी अप्रैल महीने के लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन है।

 

 

अप्रैल 2022

अप्रैल  2023

वृद्धि प्रतिशत

उत्पादन

3.15

3.51

11.42

बिक्री

3.12

3.43

9.93

       

 

एनएमडीसी द्वारा अप्रैल 2023 में लौह अयस्क का उत्पादन अप्रैल 2022 की तुलना में 11.42 प्रतिशत अधिक है और पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में बिक्री 9.93 प्रतिशत अधिक है। वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2023 में लगातार 40 मिलियन टन से अधिक की गति को आगे बढ़ाने की तेजी में है क्योंकि कंपनी ने स्थापना के बाद से किसी भी अप्रैल महीने के लिए उच्चतम उत्पादन और बिक्री हासिल की है।

एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताव मुखर्जी ने टीम एनएमडीसी को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि एनएमडीसी के लगातार दो प्रयासों में समर्पण और निरंतरता दिखती है। हम अपनी आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत बनाने तथा राष्ट्र की लौह अयस्क मांगों को पूरा करने के लिए निरंतर रूप से नई प्रक्रियाओं तथा प्रौद्योगिकियों को अपना रहे हैं। अब हम 2030 तक 100 एमटीपीए खनन कंपनी बनने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और इसे प्राप्त करने के लिए तैयार किए गए रोडमैप पर आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

****

एमजी/एमएस/आरपी/एजी/एचबी


(रिलीज़ आईडी: 1921456) आगंतुक पटल : 442
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu