सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नशा मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच नशा मुक्त भारत अभियान-एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए


नशा मुक्त भारत अभियान वर्तमान में देश के 372 जिलों में चल रहा है

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत धार्मिक/आध्यात्मिक संगठनों के संघ द्वारा विभिन्न गतिविधियों को करने के लिए एक विशेष पहल

 ‘नशा मुक्त भारत और नशा मुक्त दुनिया पर जोर”-मंत्री

Posted On: 26 APR 2023 6:31PM by PIB Delhi

नशा मुक्त भारत अभियान को अधिक प्रभावी और व्यापक बनाने के लिए आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग के बीच नशा मुक्त भारत अभियान-एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। डॉ. बी.आर अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में आज आयोजित एक समारोह में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार और आर्ट ऑफ़ लिविंग के गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी की उपस्थिति में इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर आर्ट ऑफ़ लिविंग प्रबंधन के वरिष्ठ सदस्य श्री सौरभ गर्ग, सचिव, श्री सुरेन्द्र सिंह, अपर सचिव, श्रीमती राधिका चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00170FO.jpg 

इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने कहा कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने युवाओं, महिलाओं, छात्रों आदि के बीच नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश को फैलाने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ, नशा मुक्त भारत अभियान को ड्रग सेंसिटिव इंडिया हासिल करने की दिशा में बढ़ावा मिलेगा। नशीली दवाओं की मांग के खतरे को रोकने के लिए, सामाजिक न्याय मंत्रालय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नशीली दवाओं की मांग में कमी के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना लागू कर रहा है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0021M3S.jpg 

मंत्री ने कहा कि यह एक व्यापक योजना है जिसके तहत राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) प्रशासनों को निवारक शिक्षा और जागरूकता सृजन, क्षमता निर्माण, कौशल विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और पूर्व नशा करने वालों की आजीविका सहायता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003WZIP.jpg

मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी नशा मुक्त भारत अभियान (एनएमबीए) शुरू किया है जो वर्तमान में 8,000 मास्टर स्वयंसेवकों द्वारा संचालित है और 372 चिन्हित जिलों में अभियान गतिविधियों का नेतृत्व करने के लिए चयनित और प्रशिक्षित किया गया है। 3.13 करोड़ से अधिक युवाओं ने अभियान की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लिया है और इसका प्रसार किया है। नशीले पदार्थों के उपयोग के खिलाफ जमीनी संदेश। लगभग 4,000 से अधिक युवा मंडल, एनवाईकेएस और एनएसएस स्वयंसेवक, युवा मंडल भी अभियान से जुड़े हैं। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, महिला मंडलों और महिला एसएचजी के माध्यम से एक बड़े समुदाय तक पहुंचने में 2.09 करोड़ से अधिक महिलाओं का योगदान भी महत्वपूर्ण रहा है।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एस/एसएस


(Release ID: 1920030) Visitor Counter : 841


Read this release in: English , Urdu , Punjabi