वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

पीएम गतिशक्ति एनएमपी ने प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार, 2022 प्राप्त किया


पीएम गतिशक्ति एनएमपी को 'नवाचार-केन्द्रीय' श्रेणी में पुरस्कार मिला

Posted On: 21 APR 2023 8:11PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज 16वें सिविल सेवा दिवस समारोह पर उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) को प्रतिष्ठित 'पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान' कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए 'नवाचार-केन्द्रीय' श्रेणी में प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार, 2022, प्रदान किये।

प्रधानमंत्री ने पीएम गतिशक्ति के तहत किए गए प्रयासों की सराहना की और सभी संबंधित मंत्रालयों और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के लिए आगे का विज़न निर्धारित किया। उन्होंने किसी भी अवसंरचना से संबंधित सभी डेटा स्तरों पर प्रकाश डाला, जो एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हैं और सामाजिक क्षेत्र में बेहतर योजना-निर्माण और निष्पादन के लिए इसका अधिकतम उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि इससे नागरिकों की जरूरतों की पहचान करने, भविष्य में उत्पन्न होने वाले शिक्षा से संबंधित मुद्दों से निपटने और विभागों, जिलों तथा ब्लॉकों के बीच संचार बढ़ाने के साथ-साथ भविष्य की रणनीति तैयार करने में भी मदद मिलेगी।

वर्तमान में, पीएम गतिशक्ति एनएमपी में 1450+ डेटा लेयर हैं, जो केंद्रीय मंत्रालयों (585) और राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों (870+) से संबंधित हैं। अवसंरचना, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े मंत्रालयों/विभागों सहित 30 से अधिक केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों और सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को इसमें शामिल किया गया है। सचिवों के अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएस), नेटवर्क योजना-निर्माण समूह (एनपीजी) और तकनीकी सहायता इकाई (टीएसयू) की संस्थागत व्यवस्था मौजूद है और राष्ट्रीय और उप-राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पूरी तरह से संचालन में है।

समय और लागत में बचत, अनुकूल योजना-निर्माण, तेजी से मंजूरी, लागत प्रभावी कार्यान्वयन, परियोजना के लंबित होने में कमी, अंतर-मंत्रालयी समन्वय में आसानी आदि के सन्दर्भ में, सभी मंत्रालय/विभाग और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश, पीएम गतिशक्ति एनएमपी पर योजना-निर्माण का उपयोग कर रहे हैं और इससे लाभान्वित हुए हैं।

व्यापक क्षेत्र विकास पर पहल - समन्वय आधारित दृष्टिकोण के माध्यम से एक तर्कसंगत भौगोलिक स्थान के भीतर एक सतत तरीके से सामाजिक-आर्थिक विकास को गति देने के लिए पर्याप्त अवसंरचना-निर्माण के विज़न के साथ पीएम गतिशक्ति क्षेत्र दृष्टिकोण भी शुरू किया जा रहा है।

पीएम गतिशक्ति को व्यापक रूप से अपनाये जाने के लिए, सभी 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए पांच क्षेत्रीय कार्यशालाएं 20 फरवरी, 2023 और 12 अप्रैल, 2023 के बीच गोवा, कोच्चि, श्रीनगर, गुवाहाटी और वाराणसी में आयोजित की गई हैं, ताकि पीएम गतिशक्ति एनएमपी के सभी हितधारकों के साथ तालमेल बनाया जा सके।

****

एमजी / एमएस / आरपी / जेके / डीए



(Release ID: 1918682) Visitor Counter : 398


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Manipuri