पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत तथा स्वस्थ पंचायत पर राष्ट्रीय सम्मेलन का कल आयोजन होगा

Posted On: 19 APR 2023 7:12PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के 24 अप्रैल 2023 को होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी की दिशा में पंचायती राज मंत्रालय राष्ट्रीय पंचायती राज पुरस्कार सप्ताह ( 17 से 21 अप्रैल 2023 ) का आयोजन कर रहा है जिसके तहत ‘‘ थीम 2, 4 एवं 5 : स्वस्थ पंचायत, ‘ जल पर्याप्त पंचायततथास्वच्छ एवं हरित पंचायतपर राष्ट्रीय सम्मेलन का कल नई दिल्ली में आयोजन किया जाएगा।

यह सम्मेलन स्वस्थ पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत तथा स्वच्छ एवं हरित पंचायत की विषय वस्तुओं पर आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान, पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ( ईआर ), राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार विजेताओं, पीआर विभाग, एसआईआरडी, पीआरआईटी के अधिकारियों सहित सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के लगभग 1,500 सहभागियों के उपस्थित होने की उम्मीद है।

सम्मेलन में पीआरआई द्वारा आरंभ किए गए अनुकरणीय कार्य पर आधारित लघु वीडियो फिल्मों में चित्रित की गई सर्वश्रेष्ठ प्रक्रियाओं को प्रदर्शित किया जाएगा। यह अधिक ज्ञानवर्धक अनुभवों, अंतः पारस्परिक सीखों तथा अनुभव साझा करने के साथ ईआर की क्षमता निर्माण में भी वृद्धि करेगा।

राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2023 के तहत, स्वस्थ पंचायत के लिए तेलंगाना के गौतमपुर ग्राम पंचायत, जल पर्याप्त पंचायत के लिए नेलुटला ग्राम पंचायत और स्वच्छ एवं हरित पंचायत के लिए महाराष्ट्र के कुंडल ग्राम पंचायत को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है। ‘‘ स्वस्थ ग्राम ‘‘ थीम के तहत पंचायतों को स्वास्थ्य जांच, 100 प्रतिशत टीकाकरण, संस्थागत डिलीवरी, पोषण एवं आईसीडीएस आदि के माध्यम से आरंभिक शिशु देखभाल के जरिये सभी के लिए स्वस्थ जीवन एवं भलाई सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।जल पर्याप्त ग्रामके तहत पंचायतों को हर घर में पीने योग्य पानी की सुविधा, खारा जल उपचार एवं शुद्धिकरण, भूजल में कमी पर ध्यान देने, आर्सेनिक संदूषण, वर्षा जल संचयन एवं भूजल पुनर्भरण आदि सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।स्वच्छ एवं हरित ग्राम ‘  के तहत पंचायतों का 100 प्रतिशत खुले में शौचमुक्त गांव, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोतों की ओर परिवर्तन, अधिक मात्रा में हरित आवरण, जैवविविधता का संरक्षण आदि का लक्ष्य है।

स्वस्थ पंचायतों, जल पर्याप्त पंचायतों तथा स्वच्छ एवं हरित पंचायतों के तहत पुरस्कार प्राप्त करने वाली पंचायतों के प्रतिनिधि उपलब्धियों तथा अपने प्रयत्नों के मार्ग में आने वाली चुनौतियों पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

इसके अतिरिक्त, इन तीन विषय वस्तुओं में असाधारण योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्ति भी तकनीकी सत्रों में सहभागिता करेंगे। इन गणमान्य व्यक्तियों में महाराष्ट्र की हिवारे बाजार पंचायत के पूर्व संरपंच श्री पोपटराव पवार, उत्तर प्रदेश के हाथरस की राजपुर गाम पंचायत की सरपंच सुश्री प्रियंका तिवारी और केरल के कोल्लम की अलयमोन ग्राम पंचायत की अध्यक्ष सुश्री असीना मन्नाफ शामिल हैं। एनआईआरडीपीआर के एसोसिएट प्रोफेसर प्रो. अंजन भंजा तथा यशादा के डीडीजी डॉ. मल्लीनाथ कलशेट्टी सम्मेलन के दौरान प्रथम और द्वितीय सत्र का संचालन करेंगे।

केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और देश के पीआरआई को संबोधित करेंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, पीने का पानी एवं स्वच्छता विभाग तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन तथा पर्यावरण मंत्रालय सहित संबंधित मंत्रालय और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस सत्र में सचिव श्री सुनील कुमार, संयुक्त सचिव सुश्री ममता वर्मा, संयुक्त सचिव श्री पी नागर एवं संयुक्त सचिव श्री विकास आनंद सहित पंचायती राज मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की भी सहभागिता होगी।

*****

एमजी/एमएस/आरपी/एसकेजे  



(Release ID: 1918120) Visitor Counter : 559


Read this release in: English , Urdu , Telugu