वस्‍त्र मंत्रालय

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क से उत्तर प्रदेश की कुशल जनशक्ति को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे


उत्तर प्रदेश में विकास होने का प्रमुख कारण सुशासन, कानून-व्यवस्था और समग्र इकोसिस्‍टम का निर्माण है: श्री गोयल

केंद्रीय वस्‍त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राज्य के लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क का शुभारंभ किया

Posted On: 18 APR 2023 4:42PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और वस्‍त्र मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि लखनऊ और हरदोई में पीएम मित्र पार्क से उत्तर प्रदेश की कुशल जनशक्ति के लिए रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। श्री गोयल ने आज लखनऊ में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल सेक्टर एंड अपैरल (पीएम मित्र) के अंतर्गत लखनऊ और हरदोई जिलों में 1,000 एकड़ में एकीकृत वस्त्र पार्क का शुभारंभ करने और समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाले कार्यक्रम के दौरान यह बातें कीं।

श्री गोयल ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोविड महामारी के दौरान वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को प्रदान किए गए अवसरों के बारे में बात करते हुए कहा कि योगी सरकार ने राज्य में लोगों को आजीविका प्रदान करने की सभी कोशिश कीं जो कि पीएम मित्र पार्क के सपने को आगे बढ़ाने में सहायता प्रदान करेंगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कुशल जनशक्ति कोयम्बटूर और देश की अन्य जगहों पर विभिन्न वस्‍त्र उद्योगों का आधार हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, श्री गोयल ने यूपी सरकार द्वारा सुशासन, कानून-व्यवस्था को लागू करने और राज्य के विकास के लिए एक समग्र इकोसिस्‍टम का निर्माण करने के संबंध में किए गए अनुकरणीय पहलों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश के राजदूत थे। हालांकि, उन्होंने पिछले 06 वर्षों में, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिबद्धता के साथ  राज्य की अवसंरचना में हुई असाधारण विकास की भी बात की।

श्री गोयल ने आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश में पीएम मित्र पार्क देश का पहला पार्क होगा जिसका उद्घाटन उसके पूरा होने के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को इसका भूमिपूजन करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा, जिसके बाद एक पखवाड़े के अंदर एसपीवी और निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके माध्यम से बिजली एवं पानी आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा सके।

केंद्रीय मंत्री ने राज्य में आयोजित हुए वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन में उनके द्वारा अवलोकन किए गए विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए निवेशकों की लाइन लगी हुई थी। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री ने गुजरात में निवेशक शिखर सम्मेलन की शुरुआत की थी, जिसके बाद कई अन्य राज्यों ने इसका आयोजन किया, लेकिन जो चीज उत्तर प्रदेश को सबसे अलग बनाती है वह इसकी प्रतिबद्धता है। उद्योगों को पानी और बिजली की आवश्यकता होती है और वे यूपी सरकार के 2002 के निर्णय से लाभान्वित होंगे, जिसमें बिजली में प्रति यूनिट 2 रुपये की छूट प्रदान करने की घोषणा की गई है। बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना करने के लिए भूमि की कीमतों में छूट और अन्य सकारात्मक निर्णय हिंदी हार्टलैंड के विकास को बढ़ावा देते हैं।

श्री गोयल ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने प्रधानमंत्री के स्पीड, स्किल और स्केल के दृष्टिकोण का अनुसरण किया है। इसमें परियोजनाओं की निगरानी की जाती है, शासन की पारदर्शी व्यवस्था होती है, वर्तमान में चल रहे कार्यों का अवलोकन किया जाता है, अधिकारी और नेता कार्य पूरा करने की समय सीमा के प्रति जवाबदेह होते हैं, इन सभी कारणों ने उत्तर प्रदेश के लिए एक ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बनने के सपने को जन्म दिया है।

श्री गोयल ने कहा कि जब वह यूपी की ओर देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि राज्य में एक मजबूत इकोसिस्‍टम विकसित किया गया है जो एमएसएमई और छोटे व्यवसायों को बढ़ावा देगा। पीएलआई योजनाएं भी राज्य की सहायता करेंगी। उन्होंने लोगों से औपनिवेशिक मानसिकता को छोड़कर माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप अगले 25 वर्षों में देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में सामूहिक प्रयास करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि 5एफ, फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन, फॉरेन के अलावा एक निवेशक ने एक अन्य एफ यानी फ्लाईओवर का सुझाव दिया है। मंत्री ने कहा कि पिछले 06 वर्षों के दौरान, उत्तर प्रदेश ने हवाई अड्डे, राजमार्गों, सर्वश्रेष्ठ एक्सप्रेसवे, स्वर्णिम चतुर्भुज, बेहतर सड़क योजना और अन्य मामलों में अवसंरचना का विकास किया है। उन्होंने कहा कि भारत के लिए प्रधानमंत्री का सपना प्रदर्शन, सुधार और परिवर्तन है और उत्तर प्रदेश उनके सपने को पूरा करने वाला एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

पीएम मित्र पार्क लखनऊ को विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) के माध्यम से सार्वजनिक निजी भागीदारी मोड में विकसित किया जाएगा, जिसका स्वामित्व केंद्र और राज्य सरकार के पास होगा।

पीएम मित्र पार्क लखनऊ का कुल क्षेत्रफल 1,000 एकड़ होगा। जिसमें 10,000 करोड़ रुपये का निवेश होने की संभावना है और इससे एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष और दो लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होने की उम्मीद है।

पीएम मित्र पार्क लखनऊ जिले के मलिहाबाद ब्लॉक के अटारी गांव में विकसित किया जा रहा है, जो सड़क, रेल और हवाई संपर्क से देश के प्रमुख शहरों से बहुत अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है:-

सड़क मार्ग: एनएच-20, एसएच-25 और छह लेन वाली बाहरी सड़क से पार्क की दूरी केवल 20 किमी है।

रेल मार्ग: मलिहाबाद पार्क से निकटतम रेलवे स्टेशन की दूरी 16 किमी है और लखनऊ रेलवे स्टेशन से यह 40 किमी की दूरी पर है।

वायु मार्ग: मलिहाबाद पार्क का निकटतम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ है, जो पार्क से 45 किलोमीटर की दूरी पर है।

पार्क का निकटतम समर्पित फ्रेट कॉरिडोर और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो कानपुर है, जो पार्क से 95 किलोमीटर की दूरी पर है।

पीएम मित्र पार्क लखनऊ में एक इनक्यूबेशन केंद्र, सामान्य प्रसंस्करण गृह, एक सामान्य प्रवाह उपचार संयंत्र और डिजाइन केंद्र और परीक्षण केंद्र जैसी अन्य वस्त्र संबंधी सुविधाएं उपलब्ध होगी।

इनक्यूबेशन केंद्र एक ऐसे संगठन को कहा जाता है जो उद्यमियों को उनके व्यवसाय को विकसित करने और इससे संबंधित समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है, विशेष रूप से शुरुआती चरण में व्यवसाय और तकनीकी सेवाओं, प्रारंभिक बीज वित्तपोषण, प्रयोगशाला सुविधाएं, मेंटरशिप नेटवर्क और लिंकेज व्यवस्था प्रदान करने के लिए।

विशेष प्रयोजन वाहन (एस.पी.वी.)/मास्टर डेवलपर न केवल औद्योगिक पार्क का विकास करेगा बल्कि रियायत अवधि में इसका रखरखाव भी करेगा।

इस योजना के अंतर्गत, केंद्र सरकार सामान्य अवसंरचना का विकास करने के लिए पीएम मित्र पार्क लखनऊ को 500 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगी।

पीएम मित्र पार्क लखनऊ कपड़ा उद्योग क्षेत्र की मूल्य श्रृंखला को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के लिए मजबूती प्रदान करेगा।

फरवरी 2023 में, उत्तर प्रदेश में एक सफल वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 33 लाख 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। जिसमें से 56,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश प्रस्ताव कपड़ा क्षेत्र के लिए है।

निवेशक पीएम मित्र पार्क में अपनी इकाई स्थापित करने के लिए इच्छुक हैं।

लखनऊ शहर में और निवेशकों में उत्साह का माहौल है। अब तक 67 निवेशकों द्वारा 2396.85 करोड़ रुपये के एमओयू प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिनका निवेशवार विवरण निम्नलिखित है-

क्रम संख्या

निवेश का प्रस्ताव (रूपये में)

निवेशकों की संख्या

1

150-300 करोड़

02

2

100-150 करोड़

06

3

50-100 करोड़

09

4

25-50 करोड़

06

5

10-25 करोड़

28

6

0-10 करोड़

16

 

कुल

67

 

भारत सरकार का वस्‍त्र मंत्रालय, पीएम मित्र पार्क लखनऊ में स्थापित होने वाली विनिर्माण इकाइयों को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रोत्साहन प्रदान करेगा।

भारत सरकार का वस्‍त्र मंत्रालय द्वारा पीएम मित्र पार्क लखनऊ में स्थापित होने वाली विनिर्माण इकाइयों को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए 300 करोड़ रुपये देने का प्रावधान किया है।

यह प्रोत्साहन राशि, इकाई के कुल वार्षिक टर्नओवर का तीन प्रतिशत होगी, जिसकी सीमा प्रति कंपनी के हिसाब से निम्नलिखित होगी:

  1. 300 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा का निवेश- एक एंकर निवेशक कंपनी के लिए कुल प्रोत्साहन पर 10 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की सीमा और अधिकतम 30 करोड़ रुपये की सीमा।
  2. 100-300 करोड़ रुपये का निवेश- एक निवेशक कंपनी के लिए कुल प्रोत्साहन पर 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष की सीमा और अधिकतम 15 करोड़ रुपये की सीमा।
  3. अन्य निवेशक कंपनियां और ठेकेदार- एक करोड़ रुपये प्रति वर्ष की सीमा और कुल प्रोत्साहन पर अधिकतम सीमा 3 करोड़ रुपये, लेकिन उनके पास 100 या उससे ज्यादा लोगों का रोजगार होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गारमेंटिंग पॉलिसी-2022 के अनुसार, पीएम मित्र पार्क लखनऊ में स्थापित विनिर्माण इकाइयों के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि।

  1. पीएम मित्र पार्क में स्थापित और न्यूनतम 50 लोगों को रोजगार देने वाली इकाइयों के लिए पांच वर्षों तक 2 रुपये प्रति यूनिट (60 लाख रुपये प्रति वर्ष तक) की बिजली टैरिफ सब्सिडी।
  2. पीएम मित्र पार्क लखनऊ में स्थापित विनिर्माण इकाइयों को स्टाम्प ड्यूटी में शतप्रतिशत छूट।
  3. मास्टर डेवलपर को बिजली तक पहुंच की खुली अनुमति।

***

एमजी/एमएस/आरपी/एके/एसएस



(Release ID: 1917758) Visitor Counter : 516


Read this release in: English , Urdu , Punjabi