कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय ने खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के सातवें दौर के लिए बोली-पूर्व बैठक आयोजित की

Posted On: 12 APR 2023 7:35PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 29 मार्च, 2023 को शुरू हुई कोयला खदानों की वाणिज्यिक नीलामी के 7वें दौर के तहत नीलामी के लिए प्रस्‍तुत की गई कोयला खदानों के लिए आज यहां बोली-पूर्व बैठक आयोजित की। बोली-पूर्व बैठक की अध्यक्षता श्री एम नागाराजू, अपर सचिव और नामित प्राधिकारी, कोयला मंत्रालय ने की और इसमें 50 से भी अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 7वें दौर में कुल 106 कोयला खदानों की नीलामी के लिए पेशकश की जा रही है।  

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड और सीएमपीडीआईएल द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं। श्री एम. नागाराजू ने बोलीदाताओं से बड़ी संख्या में भाग लेने और देश की ऊर्जा सुरक्षा में योगदान देने का अनुरोध किया। उन्होंने बोलीदाताओं को आवश्‍यक सहयोग देने के लिए कोयला मंत्रालय की प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की और कोयला खदानों की व्यवहार्यता या लाभप्रदता को समझने अथवा इसका आकलन करने के लिए इससे जुड़ी समस्‍त बारीकियों का पता लगाने का अनुरोध किया।

WhatsApp Image 2023-04-12 at 18.38.31

***

एमजी/एमएस/आरआरएस/डीके-


(Release ID: 1916021) Visitor Counter : 228


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Punjabi