भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने जमनालाल संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुकंद लिमिटेड से मुकंद सुमी स्पेशल स्टील लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी
प्रविष्टि तिथि:
12 APR 2023 7:02PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने जमनालाल संस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुकंद लिमिटेड से मुकुंद सुमी स्पेशल स्टील लिमिटेड में हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
प्रस्तावित संयोजन में जमनालाल संस प्राइवेट लिमिटेड (जेएसपीएल) द्वारा मुकंद लिमिटेड (मुकंद) से मुकंद सुमी स्पेशल स्टील लिमिटेड (एमएसएसएसएल) की 5.51% इक्विटी शेयर पूंजी के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है। जेएसपीएल और मुकंद दोनों एक ही समूह का हिस्से बताए गए हैं।
जेएसपीएल को एक अपंजीकृत कोर निवेश कंपनी कहा जाता है, जिसके पास बजाज समूह की विभिन्न कंपनियों में शेयर हैं। यह मुख्य रूप से एक निवेश और ऋण प्रदाता कंपनी है।
एमएसएसएसएल स्पेशल और अलॉय स्टील हॉट रोल्ड बार्स और हॉट रोल्ड वायर रॉड्स के निर्माण, विपणन, बिक्री, वितरण आदि का कारोबार करती है।
सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।
****
एमजी / एमएस / जेके/डीके-
(रिलीज़ आईडी: 1916001)
आगंतुक पटल : 291