पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

पर्यटन कार्यकारी समूह की दूसरी बैठक में सभी राष्ट्रों ने सर्वसम्मति से सभी भाग लेने वाले देशों के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में ग्रीन टूरिज्म को अंगीकार किया


पर्यटन कार्यकारी समूह की पहली दो बैठकों के दौरान किया गया विचार-विमर्श अंतिम गोवा विज्ञप्ति का मसौदा तैयार करने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहा है: श्री अरविंद सिंह

Posted On: 06 APR 2023 7:46PM by PIB Delhi

पर्यटन सचिव श्री अरविंद सिंह ने 1 से 4 अप्रैल 2023 तक सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग जिले में आयोजित हुई दूसरी पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक के सफल समापन के बाद राष्ट्रीय मीडिया को संबोधित किया। कार्यकारी समूह की बैठक में 17 सदस्य राष्ट्रों, 8 आमंत्रित देशों तथा 4 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 56 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, जापान, सिंगापुर, मैक्सिको, इंडोनेशिया और कोरिया जैसे सात जी 20 देशों के राजदूतों ने भी भाग लिया था। इस आयोजन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता पर्यटन, संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी तथा अल्पसंख्यक कार्य राज्य मंत्री श्री जॉन बारला ने की।

पर्यटन सचिव ने पत्रकारों को सदस्य राष्ट्रों, आमंत्रित देशों और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम, अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ तथा संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ हुई कार्यकारी समूह की बैठकों के बारे में भी जानकारी दी।

श्री अरविंद सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यटन कार्यकारी समूह की बैठक के पहले सत्र के दौरान संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा 'ट्रैवल फॉर लाइफ' और संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन द्वारा 'प्रथम मसौदा परिणाम दस्तावेज - गोवा रोडमैप' पर प्रस्तुतियां दी गईं। जी20 सदस्य राष्ट्रों, आमंत्रित देशों तथा अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने गोवा रोडमैप के पहले मसौदे पर अपने विचारों को साझा किया। गोवा रोडमैप को जून 2023 में गोवा में होने वाली पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक के दौरान स्वीकृत किया जाएगा।

कार्य समूह की बैठक में क्रमशः ग्रीन टूरिज्म, डिजिटलाइजेशन, स्किल्स, टूरिज्म एमएसएमई, डेस्‍टीनेशन मैनेजमेंट की पांच प्राथमिकताओं पर तुर्कीये, सऊदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, इटली ने प्रस्तुतियां दी। सत्र में प्राथमिकता वाले प्रत्‍येक क्षेत्र के बारे में विस्‍तार से विचार-विमर्श किया गया। सचिव ने बताया कि सभी देशों ने भाग लेने वाले सभी देशों के लिए ग्रीन टूरिज्म को सर्वसम्मति से सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता के रूप में अपनाया।

सचिव (पर्यटन) ने इस टिप्पणी के साथ संवाददाता सम्‍मेलन का समापन किया कि जून में गोवा में होने वाली पर्यटन मंत्रिस्तरीय बैठक में अंतिम जीओए विज्ञप्ति का मसौदा तैयार करने के लिए पहली दो पर्यटन कार्य समूह की बैठकों के दौरान हुई चर्चा सही दिशा में आगे बढ़ रही है।

कार्यकारी समूह की बैठकों के दौरान, भारत और पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के पर्यटन मानचित्र में साहसिक पर्यटन की संभावना को उजागर करने के लिए साहसिक पर्यटन पर दो कार्यक्रम आयोजित किए गए। दीर्घकालिक विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एक वाहन के रूप में साहसिक पर्यटन ' जिसमें एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एटीटीए) की (उपाध्यक्ष) श्रीमती गैब्रिएला स्टोवेल और पद्मश्री पुरस्‍कार विजेता श्री अजीत बजाज, एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एटीओएआई) के अध्यक्ष ने क्रमशः एडवेंचर टूरिज्म पर वैश्विक और भारतीय परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किए।

घरेलू उद्योग भागीदारों और भारत सरकार के राज्यों के लिए स्थानीय हितधारकों के साथ दूसरा कार्यक्रम - 'टूरिज्म इन मिशन मोड: एडवांटेज एडवेंचर टूरिज्म' आयोजित किया गया। सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों, साहसिक पर्यटन की राष्ट्रीय रणनीति, साहसिक गंतव्य के रूप में भारत, साहसिक सुरक्षा के लिए आधुनिक कानून, जोखिम न्यूनीकरण और पहुंच नियंत्रण, जीवंत गांवों को साहसिक गंतव्य के रूप में विकसित करना, और भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में साहसिक पर्यटन के विकास पर विचार-विमर्श किया गया।

पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में एडवेंचर टूरिज्म स्थलों के लिए राज्य रैंकिंग मानदंड, मॉडल एडवेंचर टूरिज्म कानून, कार्य दिशानिर्देशों के विस्‍तार, एडवेंचर टूरिज्म बचाव केन्‍द्रों, और एडवेंचर टूरिज्म के लिए समर्पित वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज तैयार करने जैसी पहलों को साझा किया।

क्षेत्र की समृद्ध स्थानीय परंपराओं से परिचित कराने के उद्देश्य से, अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के लिए चांदनी रात में चाय की पत्तियों को तोड़ने का एक व्यापक अनुभव प्रदान करने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां उनके साथ चाय की पत्तियां तोड़ने वाले स्थानीय लोग और पारंपरिक वाद्य यंत्र बजाने वाले संगीतकार भी थे। मूनलाइट टी प्लकिंग से दुनिया में सबसे परंपरागत चाय की पत्तियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने 'खेत से कारखाने तक' चाय की पत्तियों के प्रसंस्करण का अनुभव करने के लिए मकईबाड़ी चाय कारखाने का भी दौरा किया। शाम को अन्य कार्यक्रमों के साथ टी फैक्ट्री में टी टेस्टिंग सेशन आयोजित किया गया, जिसे सभी प्रतिनिधियों ने खूब सराहा।

 

कार्य समूह की बैठक दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे की सवारी के साथ समाप्त हुई, जो यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है। यात्रा की शुरुआत भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन घूम स्टेशन से हुई। ट्रेन की सवारी का पहला पड़ाव बतासिया लूप में था, जहां सैनिक बोर्ड द्वारा एक विशेष खुकुरी नृत्य का आयोजन किया गया। ट्रेन की सवारी दार्जिलिंग स्टेशन पर समाप्त हुई। इसके बाद पश्चिम बंगाल के माननीय राज्यपाल श्री सी. वी. आनंद बोस के साथ दार्जिलिंग स्थित राजभवन का दौरा किया गया, जिन्होंने इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई।

 

प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित कला और शिल्प बाजार में भी भाग लिया, जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प, कारीगरों के काम का प्रदर्शन किया गया, जो समुदाय की भागीदारी के महत्व को दर्शाता है, जहां उन्होंने शिल्प बाजार में डीआईवाई (डू इट योरसेल्फ) गतिविधियों के माध्यम से प्रत्यक्ष तौर पर अनुभव प्राप्त किया। प्रतिनिधियों के इस जुड़ाव ने शिल्प बाजार में भाग लेने वाले कारीगरों को प्रोत्साहित किया।

*****

एमजी/एमएस/एन/केपी/एसकेएस/डीवी


(Release ID: 1914448) Visitor Counter : 341


Read this release in: Urdu , English , Telugu