रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एवीएसएम, एनएम ने नौसेना उप-प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया

Posted On: 02 APR 2023 2:31PM by PIB Delhi

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह, एवीएसएम, एनएम ने 01 अप्रैल 2023 को नौसेना उप-प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के बाद वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह ने 02 अप्रैल 23 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय समर स्मारक पर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और साउथ ब्लॉक में गार्ड ऑफ ऑनर की समीक्षा की।

वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे के स्नातक हैं और 1986 में भारतीय नौसेना की कार्यकारी शाखा में नियुक्त हुए थे। 37 वर्षों के अपने करियर में, उन्होंने भारतीय नौसेना के जहाजों के अधिकांश वर्ग में सेवाएँ की है और नौसेना के कमांड, प्रशिक्षण और स्टाफ नियुक्तियों में सेवाएँ प्रदान की हैं, जिनमें नौसेना के सहायक प्रमुख (सीएसएनसीओ), फ्लैग ऑफिसर सी ट्रेनिंग, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग वेस्टर्न फ्लीट, कमांडेंट नेवल वॉर कॉलेज और कार्मिक सेवाओं के नियंत्रक शामिल हैं। नौसेना उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालने से पहले, वे एकीकृत रक्षा स्टाफ (संचालन) के उप प्रमुख थे।

उन्होंने मद्रास विश्वविद्यालय से रक्षा और सामरिक अध्ययन में एमएससी और एमफिल; किंग्स कॉलेज, लंदन से रक्षा अध्ययन में एमए और मुंबई विश्वविद्यालय से एमए (इतिहास), एमफिल और पीएचडी (कला) की उपाधि प्राप्त की है। उनकी विशिष्ट सेवा के सम्मान में, फ्लैग ऑफिसर को 2009 में नाव सेना पदक और 2020 में अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।

___________________________________________

एमजी/एमएस/एआर/जेके/डीवी


(Release ID: 1913097) Visitor Counter : 617


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil