वित्‍त मंत्रालय

वित्त वर्ष 2022-23 के लिए फरवरी 2023 महीने तक भारत सरकार के खातों की मासिक समीक्षा

Posted On: 31 MAR 2023 5:46PM by PIB Delhi

फरवरी 2023 तक भारत सरकार के मासिक खाते को समेकित कर दिया गया है और रिपोर्ट प्रकाशित की गई है। इसकी मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

भारत सरकार को फरवरी 2023 तक 20,39,728 करोड़ रुपये (कुल प्राप्तियों के संशोधित अनुमान 2022-23 का 83.9 प्रतिशत) प्राप्त हुए हैं। इसमें से 17,32,193 करोड़ रुपये का कर राजस्व (केंद्र को विशुद्ध रूप से प्राप्त), 2,48,635 करोड़ रुपये का गैर-कर राजस्व और 58,900 करोड़ रुपये की गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। गैर-ऋण पूंजीगत प्राप्तियों में 20,229 करोड़ रुपये के ऋण की वसूली और 38,671 करोड़ रुपये की विविध पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं। इस अवधि तक भारत सरकार द्वारा करों में हिस्सेदारी के अंतरण के रूप में राज्य सरकारों को 8,08,088 करोड़ रुपये का अंतरण किया गया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20,266 करोड़ रुपये ज्यादा है।

भारत सरकार द्वारा किया गया कुल व्यय 34,93,590 करोड़ रुपये (संबंधित संशोधित अनुमान 2022-23 का 83.4 प्रतिशत) है, जिसमें से 29,03,363 करोड़ रुपये राजस्व खाते से संबंधित हैं और 5,90,227 करोड़ रुपये पूंजी खाते पर है। कुल राजस्व व्यय में से 7,98,957 करोड़ रुपये ब्याज भुगतान के मद में हैं और 4,59,547 करोड़ रुपये प्रमुख सब्सिडी के मद में हैं।

 

****

एमजी/एमएस/एआर/जीबी/डीए



(Release ID: 1912699) Visitor Counter : 318


Read this release in: English , Urdu , Punjabi