सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय

केवीआईसी अध्यक्ष ने हरियाणा के कैथल में मार्जिन मनी अनुदान और मधुमक्खी बक्सों का वितरण किया

Posted On: 31 MAR 2023 5:39PM by PIB Delhi

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष, श्री मनोज कुमार ने हरियाणा के कैथल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) योजना के अंतर्गत 803 लाभार्थियों के लिए 26.45 करोड़ रुपये का मार्जिन मनी अनुदान जारी किया। पीएमईजीपी के अंतर्गत इन लाभार्थियों को उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों द्वारा 86.57 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है। इन लाभार्थियों द्वारा स्थापित इकाइयों के माध्यम से लगभग 6,424 लोगों को अतिरिक्त रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्री मनोज कुमार ने हनी मिशन के अंतर्गत 40 प्रशिक्षित मधुमक्खी पालकों के बीच 400 मधुमक्खी बक्सों का भी वितरण किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001ZHQK.jpg

इस अवसर पर श्री कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परिकल्पित आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में पीएमईजीपी की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आह्वान की गई "स्‍वीट क्रांति" ने अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है क्योंकि अब ज्यादा किसान और उद्यमी शहद उत्पादन उद्योग में शामिल हो रहे हैं। केवीआईसी अध्यक्ष ने यह भी कहा कि मधुमक्खी पालन से किसानों की आय में बढ़ोतरी हुई है और फसल की पैदावार में 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002J456.jpg 

हनी मिशन के अंतर्गत खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग किसानों और बेरोजगारों को शहद उत्पादन का प्रशिक्षण दे रहा है, साथ ही मधुमक्खी के बक्सों का भी वितरण कर रहा है। आयोग ने पूरे देश में 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मधुमक्खी बक्सों और मधुमक्खी कॉलोनियों का वितरण किया है और 18 हजार से ज्यादा लाभार्थियों को प्रशिक्षित किया है। केवल हरियाणा में 440 लाभार्थियों को 4,400 मधुमक्खी बक्से वितरित किए गए हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003PDLD.jpg 

केवीआईसी अध्यक्ष ने दयोरा गांव में आयोजित हनी मिशन संवाद कार्यक्रम में लाभार्थियों से बातचीत की और उनसे सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों का भी दौरा किया और संस्थानों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004UL0K.jpg 

इस कार्यक्रम में हरियाणा सरकार के अधिकारियों, केवीआईसी कर्मचारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

***

एमजी/एमएस/एआर/एके/एसएस



(Release ID: 1912674) Visitor Counter : 218


Read this release in: English , Urdu , Punjabi