भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग

सीसीआई ने श्री पुनीत कोथपा, सुश्री पोंगुरु सिंधुरा और सुश्री पोंगुरु शरणी द्वारा एनएसपीआईआरए मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी

Posted On: 27 MAR 2023 7:27PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने प्रतिस्पर्धा अधिनियम, 2002 की धारा 31(1) के तहत श्री पुनीत कोथपा, सुश्री पोंगुरु सिंधुरा और सुश्री पोंगरू शरणी द्वारा एनएसपीआईआरए मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की शेयर पूंजी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है।

प्रस्तावित संयोजन; श्री पुनीत कोथपा, सुश्री पोंगुरु सिंधुरा और सुश्री पोंगुरु शरणी (सामूहिक रूप से अधिग्रहणकर्ताओं के रूप में संदर्भ) द्वारा निम्न अधिग्रहण से संबंधित है, अन्य बातों के साथ-साथ, (i) एनएचपीईए मिनर्वा होल्डिंग बीवी से एनएसपीआईआरए मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एनएसपीआईआरए/टारगेट) द्वारा कुल 18.23% जारी की गयी और चुकता पूंजी की शेयर पूंजी (सभी विकल्पों के साथ); और (ii) बन्यन्ट्री ग्रोथ कैपिटल II, एलएलसी (प्रस्तावित संयोजन) से लक्ष्य कंपनी के कुल 2.24% की जारी और चुकता पूंजी की शेयर पूंजी (सभी विकल्पों के साथ) ।

अधिग्रहणकर्ता

अधिग्रहणकर्ताओं के पास वर्तमान में लक्ष्य कंपनी में सामूहिक रूप से 79.48% शेयर हैं। लक्ष्य कंपनी में श्री पुनीत कोथपा प्रबंध निदेशक हैं और सुश्री पी. सिंधुरा निदेशक हैं। वे लक्ष्य कंपनी के प्रमोटर भी हैं। सुश्री पी. शरणी के पास लक्ष्य कंपनी की 25.83% शेयरधारिता (सभी विकल्पों के साथ) है।

एनएसपीआईआरए

एनएसपीआईआरए एक प्रबंधन सेवा प्रदाता है, जिसे वर्ष 2013 में स्थापित किया गया था और जिसका उद्देश्य नारायण समूह (अर्थात नारायण एजुकेशनल सोसाइटी (एनईएस), नारायण एजुकेशन ट्रस्ट ) द्वारा संचालित शैक्षिक संस्थानों को प्रबंधन सेवाएं प्रदान करना है। उक्त प्रबंधन सेवाओं में, अन्य बातों के साथ-साथ, प्रशासनिक सहायता, पाठ्य सामग्री विकास, परीक्षा और प्रवेश, अवसंरचना प्रबंधन, आईटी समाधान और परिसंपत्तियों की देख-रेख तथा सुरक्षा, किराए पर देना और पट्टे पर देना आदि शामिल हैं।

सीसीआई का विस्तृत आदेश जल्द ही जारी किया जाएगा।

*****

एमजी/एमएस/एआर/जेके



(Release ID: 1911356) Visitor Counter : 216


Read this release in: Telugu , English , Urdu