भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने एचएल टर्मिनल होल्डिंग बी.वी. द्वारा जेएम बक्शी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी

प्रविष्टि तिथि: 27 MAR 2023 7:26PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एचएल टर्मिनल होल्डिंग बी.वी., जो हापग-लॉयड एक्टींगसेलशाफ्ट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, द्वारा जेएम बक्शी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स लिमिटेड की शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंज़ूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन एचएल टर्मिनल होल्डिंग बी.वी. (अधिग्रहण करने वाला प्रतिष्ठान) द्वारा जेएम बक्सी पोर्ट्स एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य प्रतिष्ठान) (प्रस्तावित संयोजन) की कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है।

अधिग्रहण करने वाला प्रतिष्ठान

अधिग्रहण करने वाला प्रतिष्ठान, एक नया निगमित प्रतिष्ठान है और इसका उद्देश्य हापग लॉयड एक्टींगसेलशाफ्ट (एचएलएजी) के पोर्ट टर्मिनल व्यवसाय के लिए एक रणनीतिक/निवेश होल्डिंग कंपनी के रूप में काम करना है। एचएलएजी अधिग्रहण करने वाले समूह की मूल कंपनी है। अधिग्रहण करने वाले इस समूह का  मुख्यालय जर्मनी में है और यह समुद्री क्षेत्र में सक्रिय कंपनियों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह है, जो हापग लॉयड एजी ब्रांड के तहत कंटेनरीकृत कार्गो (यानी रीफर और ड्राई कार्गो, दोनों के परिवहन के लिए डीप-सी और शॉर्ट-सी कंटेनर शिपिंग सेवाएं) के लिए वैश्विक परिवहन सेवाओं की पेशकश करता है।

लक्ष्य प्रतिष्ठान

लक्ष्य प्रतिष्ठान भारत में एक निजी टर्मिनल और अंतर्देशीय परिवहन सेवा प्रदाता है। इसकी गतिविधियों में कंटेनर टर्मिनल सेवाएं (सीटीएस) प्रदान करना और एक बहुउद्देशीय टर्मिनल, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, कंटेनर फ्रेट स्टेशन और पूरे भारत में रेल परिवहन सेवाएं जैसी  अतिरिक्त लॉजिस्टिक्स संबंधी गतिविधियों का संचालन करना शामिल है।

इस संबंध में, सीसीआई का विस्तृत आदेश शीघ्र ही आएगा। 

****

एमजी/एमएस/एआर/आर


(रिलीज़ आईडी: 1911347) आगंतुक पटल : 264
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Telugu , English , Urdu