भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड से आईडीबीआई एमएफ की योजनाओं के प्रबंधन अधिकारों का अधिग्रहण करने से जुड़े संयोजन को मंजूरी दी

Posted On: 22 MAR 2023 6:38PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड से आईडीबीआई एमएफ की योजनाओं के प्रबंधन अधिकारों का अधिग्रहण करने से जुड़े प्रस्‍तावित संयोजन को मंजूरी दे दी है।

प्रस्तावित संयोजन में निम्नलिखित शामिल हैं:

ए. एलआईसी म्यूचुअल फंड एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (‘एलआईसी एएमसी’) द्वारा आईडीबीआई एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (‘आईडीबीआई एएमसी’) से आईडीबीआई म्यूचुअल फंड (‘आईडीबीआई एमएफ’) की योजनाओं के प्रबंधन और संचालन के अधिकारों का अधिग्रहण करना;  

बी. एलआईसी म्यूचुअल फंड ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड (‘एलआईसी टीसी’) द्वारा आईडीबीआई एमएफ ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (‘आईडीबीआई टीसी’) से आईडीबीआई एमएफ की योजनाओं की ट्रस्टीशिप के अधिकारों का अधिग्रहण करना;  

सी. इसके परिणामस्वरूप आईडीबीआई एमएफ की योजनाएं अब एलआईसी म्यूचुअल फंड (‘एलआईसी एमएफ’) का हिस्सा बन जाएंगी, जिसमें एलआईसी एएमसी अब आईडीबीआई एमएफ की योजनाओं के लिए परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के रूप में कार्य करेगी, और एलआईसी टीसी अब आईडीबीआई एमएफ की योजनाओं की ट्रस्टी कंपनी के रूप में कार्य करेगी; और  

डी. उपर्युक्त पैराग्राफ [ए-सी] में निर्धारित कदमों से जुड़ी राशि के एक हिस्से के रूप में एकमुश्त राशि के अलावा आईडीबीआई एएमसी इसके साथ ही एलआईसी एएमसी में कुछ गैर-नियंत्रणकारी शेयरधारिता का भी अधिग्रहण करेगी।

(एलआईसी एएमसी, एलआईसी टीसी, और आईडीबीआई एएमसी को यहां सामूहिक रूप से अधिग्रहणकर्ता कहा गया है)

उपर्युक्त पैराग्राफ (ए-डी) में उल्‍लिखित लेन-देन को यहां सामूहिक रूप से प्रस्तावित संयोजन कहा गया है।

एलआईसी एएमसी / एलआईसी टीसी

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) सही मायनों में एलआईसी म्यूचुअल फंड (एलआईसी एमएफ) की प्रायोजक है। एलआईसी ही एलआईसी एएमसी और एलआईसी टीसी की परम जनक कंपनी है। एलआईसी एएमसी और एलआईसी टीसी दोनों ही एलआईसी समूहसे संबंधित हैं। एलआईसी एएमसी सही अर्थों में एलआईसी एमएफ के लिए परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के रूप में कार्य करती है, जबकि एलआईसी टीसी भारत में एलआईसी एमएफ की ट्रस्टी कंपनी के रूप में कार्य करती है। एलआईसी एएमसी सही मायनों में एलआईसी एमएफ की निवेश प्रबंधन सलाहकार के रूप में कार्य करती है। यह निवेश पोर्टफोलियो का प्रबंधन करती है और एलआईसी एमएफ को विभिन्न प्रशासनिक सेवाएं मुहैया कराती है।

आईडीबीआई एमएफ/आईडीबीआई एएमसी/आईडीबीआई टीसी

आईडीबीआई एमएफ की विभिन्‍न स्कीम ही यहां पर ‘टारगेट’ हैं। आईडीबीआई बैंक लिमिटेड ही आईडीबीआई एमएफ का प्रायोजक है। आईडीबीआई एमएफ के लिए एक परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी के रूप में कार्य करना ही आईडीबीआई एएमसी का प्रमुख कार्यकलाप है, जबकि आईडीबीआई टीसी भारत में आईडीबीआई एमएफ की ट्रस्टी कंपनी के रूप में कार्य करती है।

सीसीआई का विस्‍तृत आदेश जल्‍द ही जारी किया जाएगा।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरआरएस ...


(Release ID: 1909902) Visitor Counter : 208


Read this release in: English , Urdu , Telugu