आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय
शहरी आजीविका पर राष्ट्रीय विचार-मंथन कार्यशाला का ध्यान विषयगत सत्रों पर केंद्रित है
Posted On:
22 MAR 2023 4:25PM by PIB Delhi
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) की प्रमुख योजनाओं में से एक योजना, दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) द्वारा आयोजित शहरी आजीविका पर एक राष्ट्रीय मंथन कार्यशाला आठ विषयगत सत्रों, जैसे मलिन बस्तियों, आकांक्षी जिलों के शहरी क्षेत्रों, सामाजिक सुरक्षा और शहरी गरीबों के लिए पात्रता में हस्तक्षेप; लैंगिक आजीविका और नवाचार; सूक्ष्म उद्यम विकास, सामुदायिक संस्थानों को मजबूत करना, शहरी बेघरों के लिए आश्रय गृह, और शहरी रेहड़ी पटरी वालों को सहायता पर केंद्रित है।
कार्यशाला में शहरी गरीबों के लिए स्थायी आजीविका सृजित करने और विभिन्न मिशनों और मंत्रालयों के बीच संभावित जुड़ाव की दिशा में अभिनव दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यशाला की चर्चा और प्रतिभागियों द्वारा साझा किए गए परियोजना कार्यान्वयन के अनुभव, अधिक सामाजिक समावेश, उद्यमिता विकास और शहरी गरीबों की समस्याओं को दूर करने के लिए रूप रेखा के लिए उपयोगी सुझाव प्रदान करेंगे। दीनदयाल अंत्योदय अन्न योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 24 सितंबर, 2013 को शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और समस्याओं को कम करना है ताकि उन्हें लाभकारी-रोजगार और कुशल मजदूरी वाले रोजगार के अवसरों को उन तक पहुंचने में सक्षम बनाया जा सके। इसके परिणामस्वरूप गरीबों के जमीनी स्तर के मजबूत संस्थानों के निर्माण के माध्यम से उनकी आजीविका में एक स्थायी आधार पर एक सराहनीय सुधार हुआ है।
यह कार्यक्रम 21 मार्च, 2023 को नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में आयोजित किया गया था।
*********
एमजी/एमएस/एआर/एमकेएस/डीके-
(Release ID: 1909779)
Visitor Counter : 206