रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रक्षा सहयोग के मुद्दे पर भारत और जॉर्डन के बीच दूसरी सलाहकार बैठक का आयोजन

Posted On: 21 MAR 2023 6:35PM by PIB Delhi

भारत और जॉर्डन के बीच रक्षा सहयोग के मुद्दे पर दूसरी सलाहकार बैठक का आयोजन आज नई दिल्ली में किया गया। इस दौरान दोनों देशों ने आपसी रक्षा संबंधों को और अधिक विस्तार के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों के कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की। इनमें मुख्य रूप से सैन्य प्रशिक्षण एवं पाठ्यक्रम, साइबर सुरक्षा, सैन्य अभ्यास, सैन्य चिकित्सा तथा क्षमता निर्माण सहित कई विषय शामिल थे। दोनों देशों ने आपसी हित के लिए पारस्परिक रूप से लाभप्रद क्षेत्रों में सहयोग स्थापित करने के उद्देश्य से रक्षा उद्योग और अनुसंधान एवं विकास में अपनी संबंधित क्षमताओं व कार्य-प्रणालियों का भी आदान-प्रदान किया।

जॉर्डन से आए हुए प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय रक्षा उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ भी बातचीत की। इस बैठक की सह-अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री अमिताभ प्रसाद और जॉर्डन के सैन्य प्रशिक्षण निदेशालय में निदेशक ब्रिगेडियर जनरल हसन दखलल्लाह निमेर अल-सबेहाट ने की।

****

एमजी/एमएस/एआर/एनके/डीए


(Release ID: 1909324) Visitor Counter : 253


Read this release in: English , Urdu , Punjabi