विद्युत मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) ने अक्षय ऊर्जा परियोजनाओं को प्रारंभ करने के उद्देश्य से इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के साथ समझौता किया


एनटीपीसी ने अगले दशक में 60 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया

Posted On: 20 MAR 2023 7:41PM by PIB Delhi

एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण वाली सहायक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की रिफाइनरियों के लिए चौबीसों घंटे बिजली उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को प्रारंभ करने हेतु इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक (एमएंडआई) श्री कौशिक बसु और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के महाप्रबंधक श्री वी.वी. शिवकुमार द्वारा एनटीपीसी लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक श्री गुरदीप सिंह तथा इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य की उपस्थिति में इस संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001B3R0.jpg

एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने पूर्ण प्रशासनिक नियंत्रण वाली सहायक कंपनी एनजीईएल के माध्यम से अपनी हरित ऊर्जा व्यावसायिक गतिविधियों को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए अगले दशक में 60 गीगावॉट का नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन विस्तार करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

दो महारत्न दिग्गज कंपनियों द्वारा इस संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर करने से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को अपनी सभी मुख्य व्यावसायिक गतिविधियों में भारत सरकार के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को पूरा करने में सहायता मिलेगी।

एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (एचआर), श्री डी. के. पटेल, एनटीपीसी लिमिटेड में निदेशक (परियोजनाएं) श्री यू.के. भट्टाचार्य, एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक (वित्त) श्री जयकुमार श्रीनिवासन, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के निदेशक (आर) सुश्री शुक्ला मिस्त्री और एनजीईएल, एनटीपीसी आरईएल तथा आईओसीएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

*********

एमजी/एमएस/एआर/एनके/एजे

 


(Release ID: 1909005) Visitor Counter : 329


Read this release in: English , Urdu , Punjabi