पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनोवाल, पश्चिम बंगाल में 'मतुआ धर्म महा मेला' देखने पहुंचे


श्री सोनोवाल ने लोगों से मतुआ समुदाय की जीवंत संस्कृति को देखने के लिए महा मेला आने का आह्वान किया

Posted On: 18 MAR 2023 6:46PM by PIB Delhi

केंद्रीय नौवहन, पोत परिवहन और जलमार्ग एवं आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के श्रीधाम ठाकुरनगर, ठाकुरबाड़ी में आयोजित "मतुआ धर्म महा मेला" देखने पहुंचे। मेले का आयोजन श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 212वीं जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय नौवहन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री श्री शांतनु ठाकुर थे, जो मतुआ महासंघ के संघाधिपति भी हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0035NBF.jpg

इस अवसर पर श्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, “श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की जयंती के पावन अवसर पर मैं आज यहां आकर धन्य महसूस कर रहा हूं। वंचित और दलित लोगों के कल्याण के लिए श्री श्री ठाकुर जी के अनमोल योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। जागरूकता बढ़ाने, शिक्षा का प्रसार करने और समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार करने के प्रति उनका समर्पण; हमारे लिए धार्मिकता के मार्ग पर बने रहने हेतु आशा की एक उज्ज्वल किरण के समान है। हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मानते हैं कि मतुआ समुदाय की जीवंत संस्कृति के समृद्ध प्रदर्शन के साथ मतुआ धर्म महा मेला; 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का प्रतिबिंब है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004OMHO.jpg 

इससे पहले, मतुआ धर्म महा मेला पर श्री शांतनु ठाकुर के ट्वीट को उद्धृत करते हुए, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, “#मतुआमहामेला 2023 एक महत्वपूर्ण समारोह है, जो मतुआ समुदाय की जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित करता है। मैं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मेले में आने का आग्रह करता हूँ। दया और सेवा का मार्ग दिखाने के लिए मानवता, हमेशा श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की ऋणी रहेगी।“

श्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि श्रीधाम ठाकुरनगर में आयोजित मेला; धार्मिक दिव्यता, विविधता में सामंजस्य और शांति के अनुभव से भरा है।

अखिल भारतीय मतुआ महासंघ द्वारा मेले का आयोजन 19 मार्च से 25 मार्च, 2023 तक किया जा रहा है।

*****

एमजी/एमएस/एआर/जेके


(Release ID: 1908448) Visitor Counter : 471


Read this release in: English , Urdu , Telugu