रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीआरडीओ द्वारा आयोजित 'ह्यूमन फैक्टर्स इंजीनियरिंग इन मिलिट्री प्लेटफॉर्म' पर दो दिवसीय कार्यशाला नई दिल्ली में संपन्न हुई

प्रविष्टि तिथि: 16 MAR 2023 7:27PM by PIB Delhi

नई दिल्ली में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आयोजित 'ह्यूमन फैक्टर्स इंजीनियरिंग इन मिलिट्री प्लेटफॉर्म' पर दो दिवसीय कार्यशाला 16 मार्च, 2023 को संपन्न हुई। कार्यशाला का आयोजन डीआरडीओ की एक प्रयोगशाला, डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोलॉजी एंड एलाइड साइंसेज ने स्वदेशी उत्पादों के उत्पाद जीवन चक्र में मानव कारक इंजीनियरिंग के कार्यान्वयन की आवश्यकता और भविष्य का रोडमैप तय करने के लिए किया।

सशस्त्र बलों, सीएपीएफ, उद्योग और डीआरडीओ के हितधारकों द्वारा दो दिनों के विचार-विमर्श के अंत में, रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. जी. सतीश रेड्डी की अध्यक्षता में एक पैनल चर्चा की गई। रक्षा विभाग के सचिव आरएंडडी और डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत; डीजी बख्तरबंद कोर लेफ्टिनेंट जनरल करणबीर सिंह बरार; आईटीबीपी के महानिदेशक श्री अनीश दयाल; एडीजी इन्फैंट्री, एडीजी, आर्मी डिजाइन ब्यूरो, एडीजी, वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो, डीआरडीओ के महानिदेशक और टाटा एडवान्‍स्‍ड सिस्‍टम्‍स लिमिटेड (टीएएसएल), लार्सन एंड टूब्रो (एल एंड टी), एमकेयू, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड और हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) के वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सभी स्वदेशी उत्पादों के लिए डिजाइन दस्तावेज़ में मानव कारक इंजीनियरिंग (एचएफई) पर अध्याय को शामिल करने और उपयोगकर्ताओं की भागीदारी के साथ नीति तैयार करने से संबंधित सिफारिशें की गईं। भारतीय सैनिकों के एंथ्रोपोमेट्री डेटाबेस के निर्माण और भारतीय मानकों के निर्माण पर पैनल के सभी सदस्‍यों द्वारा जोर दिया गया।

रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार ने मानव कारक इंजीनियरिंग (एचएफई) को प्रारंभिक सेवाओं की गुणात्मक आवश्यकताओं (पीएसक्यूआर) में वांछनीय मापदंडों के रूप में शामिल करने का सुझाव दिया। डीआईपीएएस को हितधारकों के साथ बातचीत और आवश्यक नीतियां और मानक तैयार करने के माध्यम से एचएफई के कार्यान्वयन को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

डीआरडीओ के अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि स्वदेशी उत्पादों के डिजाइन और विकास में एचएफई को शामिल करने से रक्षा में 'आत्मनिर्भरता' के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ी छलांग लगेगी।

*****

एमजी/एमएस/एआर/केपी/डीके-


(रिलीज़ आईडी: 1908096) आगंतुक पटल : 193
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English , Urdu