रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

दिल्ली के नौसेना शिशु विद्यालय में कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला एमवीसी मेमोरियल ट्रॉफी का प्रतिष्‍ठापन

Posted On: 12 MAR 2023 3:57PM by PIB Delhi

शहीद कैप्टन महेंद्र नाथ मुल्ला, एमवीसी की पुत्रियों श्रीमती अमिता मुल्ला वट्टल और श्रीमती अंजलि कौल ने 11 मार्च, 2023 को अपने पिता के सम्मान में नौसेना शिशु विद्यालय (एनसीएस) दिल्ली में एक ट्रॉफी की संस्थापना की। विद्यालय में आयोजित एक संक्षिप्त समारोह के दौरान ट्रॉफी की संस्थापना की गई जिसमें नियंत्रक कार्मिक सेवा और विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष (एसएमसी) वीएडीएम सूरज बेरी,  कमोडोर (नौसेना शिक्षा) और एसएमसी के उपाध्यक्ष कमोडोर जी रामबाबू, कर्नल संजीव वट्टल और विद्यालय के चयन  कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय को 1.50 लाख रुपये की राशि और एक रोलिंग ट्रॉफी प्रदान की गई। इस पुरस्कार को 'कैप्टन एमएन मुल्ला, एमवीसी, मेमोरियल आउटस्टैंडिंग स्टूडेंट अवार्ड' नाम दिया गया है और यह एनसीएस दिल्ली के दो छात्रों (एक लड़का और एक लड़की) को दिया प्रदान किया जाएगा, जो विजन की स्पष्टता, दृढ़ विश्वास और प्रतिबद्धता के साहस के आधार पर चुने गए हैं।

1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान 09 दिसंबर, 1971 की रात को, आईएनएस खुकरी शत्रुओं की एक पनडुब्बी द्वारा दागे गए टॉरपीडो से टकराकर डूब गया था। जहाज परित्‍यक्‍त करने का निर्णय करने के बाद, कप्तान मुल्ला ने अपनी निजी सुरक्षा की परवाह किए बिना अपने जहाज की कंपनी के बचाव के लिए बहुत ही स्थिर, शांत और व्यवस्थित तरीके से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की। जहाज छोड़ने के लिए जितना संभव हो सके, अपने बहुत से लोगों को निर्देशित करने के बाद, कप्तान मुल्ला यह देखने के लिए वापस पुल पर गए कि आगे और क्या बचाव अभियान चलाया जा सकता है। ऐसा करते हुए आखिरी बार कैप्टन मुल्ला को अपने जहाज के साथ नीचे जाते देखा गया था। उनके कार्य, व्यवहार और उनके द्वारा स्थापित उदाहरण, सेना की उच्चतम परंपराओं के अनुकूल रहे हैं। कप्तान महेंद्र नाथ मुल्ला ने असाधारण वीरता और समर्पण का प्रदर्शन किया और उन्हें महावीर चक्र से सम्मानित किया गया।

एमजी/एमएस/एआर/एसकेजे/एसके


(Release ID: 1906167) Visitor Counter : 345


Read this release in: English , Urdu , Tamil