गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

‘आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच (एनपीडीआरआर)’ का तीसरा सत्र नई दिल्ली में संपन्न हुआ, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ने समापन कार्यक्रम को संबोधित किया


आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन जन आंदोलन का रूप ले रहा है, जैसा कि प्रधानमंत्री ने परिकल्पना की थी: पी.के. मिश्रा

“प्रधानमंत्री के 10-सूत्री एजेंडे में आपदा जोखिम प्रबंधन में स्थानीय क्षमताओं के निर्माण एवं पहलों, और विशेषकर महिलाओं के नेतृत्व की आवश्यकता पर बल दिया गया है”

“आपदा जोखिम प्रबंधन की व्‍यवस्‍था को प्रोफेशनल बनाना और ऐसे कार्यक्रम एवं उपाय करना जो लोगों की जरूरतों को पूरा करे, आगे की राह है”

“यदि हम सबसे कमजोर लोगों की आवश्‍यक सहायता करने और उनके जीवन एवं आजीविका की रक्षा करने में सक्षम नहीं हैं, तो हमारे कार्यकलाप का संपूर्ण उद्देश्य ही विफल हो जाएगा”

1200 से भी अधिक विषय विशेषज्ञों, प्रोफेशनलों, शिक्षाविदों और प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर दिए गए 10 सूत्री एजेंडे और सेंडाई फ्रेमवर्क पर आधारित आपदा जोखिम न्यूनीकरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया

Posted On: 11 MAR 2023 7:38PM by PIB Delhi

आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच (एनपीडीआरआर) का तीसरा सत्र आज नई दिल्ली में संपन्न हुआ। प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव श्री पीके मिश्रा ने समापन कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, केंद्रीय गृह सचिव, एनडीएमए के सदस्य और सचिव (प्रभारी), एनडीआरएफ के महानिदेशक, गृह मंत्रालय, एनडीएमए, एनडीआरएफ, एनआईडीएम के वरिष्ठ अधिकारीगण और अन्य हितधारक भी उपस्थित थे।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0015YIF.jpg

श्री पीके मिश्रा ने अपने संबोधन में आपदा जोखिम न्यूनीकरण (डीआरआर) के सभी प्रासंगिक विषयों को कवर करते हुए 19 पूर्व आयोजनों में देश भर में आयोजित चर्चाओं के विस्तृत दायरे और चर्चाओं की व्यापकता के बारे में प्रसन्नता व्यक्त की। आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन ने जन आंदोलन का रूप ले लिया है, जैसा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परिकल्पना की थीप्रधान सचिव ने सत्र की थीम ‘बदलते जलवायु में स्थानीय मजबूती का निर्माण" के महत्व को रेखांकित किया क्योंकि यह ऐसे समय में आपदा जोखिम प्रबंधन को स्थानीय बनाने की आवश्यकता को पूरा कर रहा है जब आपदा जोखिम न केवल बढ़ रहे हैं बल्कि जोखिमों के नए पैटर्न उभर रहे हैं। श्री मिश्रा ने प्रधानमंत्री के 10-सूत्री एजेंडे का उल्लेख किया जिसमें आपदा जोखिम प्रबंधन में स्थानीय क्षमताओं के निर्माण और पहलों और विशेष रूप से महिलाओं के नेतृत्व की आवश्यकता पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सत्र की कार्यवाही से सीख लेकर प्रधानमंत्री के दस सूत्री एजेंडे और सेंडाई फ्रेमवर्क को लागू किया जाएगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002RHK0.jpg

श्री मिश्रा ने हितधारकों के लिए दो विषयों के अनुसरण का सुझाव दिया। पहला, राज्य और जिला स्तरों पर आपदा जोखिम प्रबंधन तंत्र को पेशेवर बनाने से संबंधित है और दूसरा, लोगों की प्राथमिकताओं के हिसाब से कार्यक्रम बनाने एवं हस्तक्षेप की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के पहुंचने के बाद होने वाली प्रतिक्रिया की तर्ज पर आपदा तैयारी और आपदा न्यूनीकरण को पेशेवर बनाना होगा। श्री मिश्रा ने कहा कि राज्यों के पास पर्याप्त संसाधन हैं और उन्हें एनडीएमए, एनआईडीएम और एनडीआरएफ द्वारा समन्वय के साथ सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने पेशेवराना कार्यशैली और कार्यक्रम विकास, दोनों के लिए संसाधनों की उपलब्धता पर संतोष व्यक्त किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0031ILB.jpg

प्रमुख सचिव ने सेंडाई फ्रेमवर्क (जिसकी आठवीं वर्षगांठ एक सप्ताह में होगी) पर धीमी प्रगति को लेकर हितधारकों को सतर्क करते हुए अपनी बात रखी। उन्होंने आगे कहा, “इस 15 वर्षीय फ्रेमवर्क का आधा से ज्यादा समय बीत चुका है और दुनिया सेंडाई लक्ष्यों को हासिल करने से दूर है। हमें एक सुरक्षित देश और सुरक्षित दुनिया बनाने के लिए समुदायों के साथ मिलकर आपदा जोखिम प्रबंधन की ज्यादा प्रभावी, ज्यादा उत्तरदायी व्यवस्था बनाने के लिए खुद को फिर से समर्पित करना चाहिए।


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004WFMV.jpg

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को एनपीडीआरआर के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री ने आपदा जोखिम कम करने के क्षेत्र में नवीन विचारों, पहलों, उपकरणों और प्रौद्योगिकियों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में 100 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। यह 13 मार्च 2023 तक जनता के लिए खुली रहेगी। डीआरआर के क्षेत्र में विभिन्न पहलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह प्रदर्शनी एक उत्कृष्ट मंच है।


https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0055XE1.jpg

गृह मंत्रालय (एमएचए), राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) ने संयुक्त रूप से तीसरा एनपीडीआरआर आयोजित किया। एनपीडीआरआर में चार पूर्ण सत्र, एक मंत्रिस्तरीय सत्र और आठ विषयवार सत्र रखे गए थे। दो दिनों में, 1200 से अधिक विषय विशेषज्ञों, चिकित्सकों, शिक्षाविदों और प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर दिए 10 सूत्रीय एजेंडे और सेंडाई फ्रेमवर्क पर आधारित आपदा जोखिम में कमी से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।

यह बैठक अमृत काल के दौरान आयोजित की गई। एनपीडीआरआर के तीसरे सत्र में हुए विचार-विमर्श से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन-2047 के तहत साल 2030 तक भारत को आपदा से निपटने में सशक्त बनाने में सरकार को मदद मिलेगी।

******

एमजी/एमएस/एआर/आरआरएस/एएस


(Release ID: 1906001) Visitor Counter : 633


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Kannada