रेल मंत्रालय

होली के त्योहारी सीजन के दौरान भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुगम और आरामदायक यात्रा के लिए 196 विशेष रेल सेवाएं चालू कीं


ये 196 विशेष रेल सेवाएं 491 चक्कर लगाएंगी

प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन को प्राथमिकता दी जा रही है

रेल मार्गों पर देश भर के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है

Posted On: 06 MAR 2023 7:32PM by PIB Delhi

होली के इस मौजूदा त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का सामना करने के लिए भारतीय रेलवे 196 विशेष ट्रेनों के 491 फेरे चला रहा है।

रेल मार्गों पर देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है, जैसे - दिल्ली-पटना, दिल्ली-भागलपुर, दिल्ली-मुजफ्फरपुर, दिल्ली-सहरसा, गोरखपुर-मुंबई, कोलकाता-पुरी, गुवाहाटी-रांची, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णों देवी कटरा, जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, पुणे-दानापुर आदि।

 

होली स्पेशल -2023 का ब्यौरा (06.03.23 तक)

क्र.सं.

रेलवे

अधिसूचित ट्रेन

अधिसूचित यात्राएं

1

सीआर

29

122

2

ईसीआर

16

58

3

ईआर

8

14

4

ईसीओआर

0

0

5

एनसीआर

4

10

6

एनईआर

10

22

7

एनएफआर

6

22

8

एनआर

35

75

9

एनडब्ल्यूआर

14

38

10

एससीआर

6

6

11

एसईआर

9

9

12

एसईसीआर

2

2

13

एसआर

1

1

14

एसडब्ल्यूआर

8

10

15

डब्ल्यूसीआर

12

18

16

डब्ल्यूआर

36

84

17

केआर

0

0

 

कुल

196

491

 

अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ कर्मचारियों की देखरेख में टर्मिनस स्टेशनों पर कतार लगाकर भीड़ नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं।

यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख स्टेशनों पर अधिकारियों को आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात किया गया है। ट्रेन सेवा में किसी भी व्यवधान से निपटने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कर्मचारियों को विभिन्न खंडों में तैनात किया गया है।

प्लेटफॉर्म नंबर के साथ ट्रेनों के आगमन/प्रस्थान की लगातार और समयबद्ध घोषणा के उपाय किए गए हैं।

 

*****

एमजी/एमएस/एआर/जीबी



(Release ID: 1904791) Visitor Counter : 175


Read this release in: English , Urdu