जनजातीय कार्य मंत्रालय

श्री अर्जुन मुंडा 4 मार्च को झारखंड के सरायकेला-खरसावां में प्रतिभाशाली आदिवासी युवाओं के लिए आयोजित "कौशल महोत्सव" जॉब फेयर में शामिल हुए


सरकार लोगों के हुनर ​​को बढ़ाने और इससे जुड़े रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास करती रहेगी: श्री अर्जुन मुंडा

Posted On: 05 MAR 2023 6:50PM by PIB Delhi

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने 4 मार्च को मुख्य अतिथि के रूप में कौशल महोत्सव में भाग लिया। इस महोत्सव को कौशल विकास मंत्रालय ने जनजातीय कार्य मंत्रालय, मोटर वाहन कौशल विकास परिषद और राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद के सहयोग से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 'अवसरों को हमारे युवाओं के कौशल से जोड़ने पर ध्यान केंद्रित करने के आह्वान' के अनुरूप आयोजित किया है। श्री मुंडा अपने खूंटी संसदीय क्षेत्र में आने वाले सरायकेला-खरसावां जिले के काशी साहू कॉलेज बहुउद्देश्यीय सभागार में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001VMIL.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002E190.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003OBBO.jpg

 

इस कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव सुश्री आर जया, सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल, एएसडीसी के सीईओ अरिंदम लाहिड़ी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

मेगा जॉब फेयर सार्वजनिक-निजी भागीदारी का एक अनूठा उदाहरण है और इसमें प्रमुख ऑटोमोटिव कंपनियों ने भाग लिया, जो आदिवासी युवाओं को दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए प्रशिक्षित तकनीशियन बनने के लिए नौकरी के अवसर प्रदान कर रही थी। जॉब फेयर में 11 कंपनियों द्वारा विभिन्न जॉब रोल्स में 350 से अधिक उम्मीदवारों का चयन किया गया।

 

 

इस अवसर पर बोलते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने मेले में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज जनजातीय कार्य मंत्रालय, कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से और उद्यमिता, एएसडीसी, एनएसडीसी और एनसीवीईटी ने आजीविका मिशन को एक नया आयाम दिया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार आने वाले भविष्य में लोगों के कौशल को बढ़ाने और इससे संबंधित रोजगार प्रदान करने के लिए प्रयास करती रहेगी जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रौद्योगिकी जैसे सभी क्षेत्र होंगे। अगर लोग लघु उद्योग चलाना चाहते हैं तो उनके लिए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि "सेवा परमो धर्मः" समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र सरकार इस विचार को आगे बढ़ाकर एक वास्तविकता बना रही है।

जनजातीय मामलों के मंत्रालय की अपर सचिव सुश्री आर जया ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि झारखंड में छात्रों और ऑटोमोटिव क्षेत्र के लिए जॉब फेयर एक महत्वपूर्ण आयोजन था। इसने आदिवासी छात्रों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने और कंपनियों को अपनी इकाइयों के लिए सही प्रतिभा खोजने के लिए एक मंच प्रदान किया, जिससे आदिवासी युवाओं को अपने कौशल को उन्नत करने और प्रतिष्ठित संगठनों के साथ काम करने का सही अवसर मिला।"

एएसडीसी के सीईओ, अरिंदम लाहिड़ी ने इस आयोजन के सफल परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की, क्योंकि भाग लेने वाली कंपनियों को उनकी कामकाजी इकाइयों के लिए एक कुशल कार्यबल मिला। उन्होंने कहा: "एएसडीसी झारखंड के युवाओं को कौशल के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को ऑटोमोटिव क्षेत्र में सफल होने के लिए आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं और इस जॉब फेयर जैसे आयोजन हमारी सफलता के उदाहरण हैं। हम इतने सारे उम्मीदवारों को सुरक्षित रोजगार देखकर रोमांचित हैं और हम भविष्य में निरंतर सफलता की आशा करते हैं।"

एमजी/एएम/पीके



(Release ID: 1904475) Visitor Counter : 240


Read this release in: English , Urdu , Telugu