संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री देवू सिंह चौहान ने उधमपुर में अपना जन संपर्क कार्यक्रम संपन्न किया


श्री चौहान ने पटनीटॉप में पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के साथ बातचीत की और सैकड़ों मुद्दों और मांगों के बारे में जानकारी प्राप्त की

Posted On: 02 MAR 2023 7:12PM by PIB Delhi

केंद्रीय संचार राज्य मंत्री श्री देवसिंह चौहान ने सार्वजनिक जन संपर्क कार्यक्रम के दूसरे दिन आज पटनी टॉप में जम्मू-कश्मीर पर्यटन विकास निगम-जेकेटीडीसी के सम्मेलन हॉल में ज़िला विकास समिति-डीडीसी और खंड विकास समितियों-बीडीसी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

उधमपुर ज़िला विकास समिति के अध्यक्ष, श्री लाल चंद, उपायुक्त, उधमपुर सुश्री कृतिका ज्योत्सना, पोस्ट मास्टर जनरल, जम्मू क्षेत्र, कर्नल विनोद कुमार, सीजीएम बीएसएनएल जम्मू-कश्मीर, श्री संजीव त्यागी, एसएसपी, डॉ विनोद कुमार, एडीडीसी श्री घन श्याम सिंह, डीडीसी- बीडीसी बैठक में शामिल हुए।

श्री देवू सिंह चौहान ने पटनीटॉप में डीडीसी, बीडीसी के साथ समीक्षा बैठक की

बातचीत के दौरान, डीडीसी और बीडीसी ने कई मुद्दों और मांगों जैसे क्षेत्र को पर्यटन मानचित्र में लाना, रामनगर और नरसू में केवी स्कूल की स्थापना, उप जिला अस्पताल रामनगर में अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन काम नहीं करना, विभिन्न ब्लॉकों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को पेश किया। उधमपुर-चेनानी रोड की जर्जर स्थिति, बिजली की गैर-अनुसूचित कटौती, पेयजल आपूर्ति की कमी, सिग्नल टावरों की उचित स्थापना, मनरेगा के तहत लंबित देनदारियां, औद्योगिक क्षेत्र से प्रदूषण इकाइयों को स्थानांतरित करना, सट्टा और बासमनी के लोगों को सड़क संपर्क प्रदान करना, डाकघर घोरडी का उन्नयन, पटनीटॉप में पर्यटन की स्थापना, मालकुड रोड का शीघ्र निर्माण, सरकारी स्कूलों में फ्री वाई-फाई जैसी मांगों के बारे में भी इस बैठक में चर्चा की गई।

मंत्री महोदय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक विशेष योजना को स्वीकृति दी है जिसके अंतर्गत इस वर्ष के अंत तक हर गांव को 4-जी मोबाइल सेवाओं से जोड़ा जाएगा। साथ ही हर गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा जाएगा जिससे हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि डाक विभाग ने एक योजना बनाई है जिसके अंतर्गत प्रत्येक गांव को उसकी परिधि के 5 किलोमीटर के दायरे में बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

पंचायती राज संस्थाओं की मांगों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री महोदय ने जिले में डाक और दूरसंचार सेवाओं के कामकाज और प्रगति की समीक्षा के लिए डाक और दूरसंचार विभाग के अधिकारियों की एक बैठक की भी अध्यक्षता की।

जम्मू कश्मीर में भारत संचार निगम लिमिटेडबीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक ने बीएसएनएल की 4-जी सेवा परियोजना जैसे एफटीटीएच, भारत नेट नेटवर्क का उपयोग, ग्राम पंचायतों को शामिल करना, भारत नेट उद्यमी के माध्यम से भारत नेट नेटवर्क का उपयोग कर गांवों में एफटीटीएच विकास के लिए विशेष प्रायोगिक परियोजना, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए, 4-जी सेवा परियोजना के सफल संचालन के लिए जम्मू-कश्मीर सर्कल की बाधाएं और आवश्यकताओं विकास परियोजनाओं की स्थिति के बारे में एक विस्तृत पावर प्वाइंट प्रस्तुति दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री को भारत नेट के उपयोग के बारे में अवगत कराया, जिसमें उधमपुर जिले में अब तक 115 स्थानों की पहचान की जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने संबंधितों को जिले में 4-जी संतृप्ति परियोजना की प्रक्रिया में तेजी लाने और प्रभावी कार्यान्वयन का निर्देश दिया।

जिले में डाक सेवाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए, पोस्ट मास्टर जनरल, जम्मू क्षेत्र ने केंद्रीय मंत्री को डाक विभाग के कामकाज के बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बड़े पैमाने पर लोगों को लाभान्वित करने के लिए दुर्गम और दूरदराज के क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने के साथ डाक सेवाओं में सुधार के लिए सभी आवश्यक उपाय करने की आवश्यकता पर बल दिया। केंद्रीय मंत्री ने दोहराया कि सड़क संपर्क किसी भी क्षेत्र की वृद्धि और विकास के लिए बुनियादी आवश्यकता है और भारत सरकार इस संबंध में एक मजबूत सड़क नेटवर्क स्थापित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।

श्री देवू सिंह चौहान ने मोबाइल कनेक्टिविटी का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार इस आधुनिक युग में हर गांव में मोबाइल कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि सर्वांगीण विकास और लोकतंत्र की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर शासन स्थापित करने से जिले के समग्र विकास की दिशा में एक स्पष्ट परिवर्तन देखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने जिले में केंद्र प्रायोजित विभिन्न समान्य लोगों के लाभ की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

पंचायती राज संस्थाओं से बातचीत करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार आम जनता के दरवाजे पर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने जिले में सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ विभिन्न विभागों के प्रयासों की सराहना की। त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना के संबंध में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की स्थापना से आम जनता के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए पूरे उत्साह और समर्पण के साथ विकास की प्रक्रिया तेज हुई है।

बाद में, केंद्रीय मंत्री ने सनासर सहित स्थानीय क्षेत्र का भी दौरा किया और वहां चल रही विकास परियोजनाओं और प्रमुख योजनाओं का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने पटनीटॉप में चल रहे टाइल कार्यों, फ्लावर वैली, फेस लिफ्टिंग, लेजर साउंड सिस्टम के साथ मौजूदा फाउंटेन और बस स्टैंड सनासर के चल रहे उन्नयन कार्यों का भी निरीक्षण किया।

******

एमजी/एमएस/एआर/एमकेएस/


(Release ID: 1903841) Visitor Counter : 320


Read this release in: English , Urdu