इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रौद्योगिकी और कौशल दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं जो युवा भारत के भविष्य को बदल देंगे: श्री राजीव चंद्रशेखर


भारत कभी गरीब नहीं था, लेकिन इसके नेताओं ने इसे गरीब बना दिया: श्री राजीव चंद्रशेखर

श्री राजीव चंद्रशेखर ने यंग न्यू इंडिया फॉर यंग इंडिया पहल के हिस्से के रूप में एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद में छात्रों को संबोधित किया

Posted On: 02 MAR 2023 4:54PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री, श्री राजीव चंद्रशेखर ने आज 2014 से पहले और 2014 के बाद के भारत की तुलना की, जब श्री नरेन्‍द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री के रूप में पदभार संभाला था, और कहा कि देश आज एक मोड़ पर - अपने इतिहास में सबसे रोमांचक अवधि में है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0011J48.jpg

एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद में श्री राजीव चंद्रशेखर

न्‍यू इंडिया फॉर यंग इंडिया सीरीज के तहत एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्‍टीट्यूशन्‍स के छात्रों के एक सत्र को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, "स्वतंत्र भारत के 75 साल पुराने इतिहास में पहले कभी भी युवा भारतीयों के लिए इतने अवसर उपलब्ध नहीं हुए हैं।"

यह कहते हुए कि भारत "कभी गरीब नहीं था, लेकिन इसके नेताओं (नेताओं) ने इसे गरीब बना दिया", मंत्री ने कहा कि कैसे पुराने भारत में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद आदि व्याप्त था और इसके विपरीत नरेन्‍द्र मोदी सरकार के प्रवेश के साथ ही सरकार की विभिन्न सक्रिय और जन-समर्थक नीतियों और कार्यक्रमों के जरियेनए भारत में अवसरों के साथ -समृद्ध युग की शुरुआत हुई।

उन्होंने कहा, “निष्क्रिय लोकतंत्र और शासन का पुराना वृत्तांत,कार्यात्मक लोकतंत्र और अधिकतम शासन में बदल दिया गया।

A person speaking into a microphoneDescription automatically generated

एचआरआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, गाजियाबाद में छात्रों को संबोधित करते श्री राजीव चंद्रशेखर

पिछले आठ वर्षों में भारत की प्रगति पर कुछ डेटा पॉइंटर्स देते हुए, श्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "आज, युवा भारतीयों की देश की प्रगति को प्रोद्योगिकी की संभावना से प्रोद्योगिकी के प्रभाव (टेकेड) तक आगे ले जाने की क्षमता है। 110 यूनिकॉर्न सहित 90,000 से अधिक स्टार्टअप हैं, जिसमें युवा भारतीय बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और प्रयासों के कारण सफलता हासिल की है न कि किसी संपर्कों या प्रसिद्ध अंतिम नाम के कारण ।

उन्होंने छात्रों को अपनी शैक्षिक डिग्री के साथ साथ अपनी पसंद के कुछ कौशल कार्यक्रम लेने के लिए प्रोत्साहित किया, अच्‍छा हो कि वह डिजिटल कौशल हो, उन्‍होंने कहा कि प्रौद्योगिकी और कौशल दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं जो यंग इंडिया के भविष्य को बदल देंगे।

अपने संबोधन के बाद, मंत्री ने छात्रों के साथ एक संवादात्मक सत्र किया और उनके कौशल, अनुसंधान एवं विकास और नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र, उद्यमिता के अवसर और माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की हाल ही में उनके साथ हुई मुलाकात से जुड़े उनके सवालों का जवाब दिया।

श्री राजीव चंद्रशेखर ने राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल अग्रवाल के साथ संस्थान के सर्वश्रेष्ठ छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए।

'न्‍यू इंडिया फॉर यंग इंडिया’ श्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ शुरू की गई बातचीत की एक श्रृंखला है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल और उद्यमशीलता के क्षेत्र में विकास के बारे में चर्चा शामिल है।

मंत्री ने पिछले 18 महीनों में भारत भर में 43 शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया और पूरे भारत में युवा भारतीयों के साथ बातचीत की।

***

एमजी/एमएस/एआर/केपी/डीके-


(Release ID: 1903732) Visitor Counter : 324