कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय ने आज वाणिज्यिक नीलामी के तहत और खानों की सफलतापूर्वक नीलामी की

Posted On: 28 FEB 2023 8:38PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने 03 नवंबर, 2022 को छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। इन खदानों के लिए अगली नीलामी 27.02.2023 को शुरू की गई है और ई-नीलामी के दूसरे दिन, 6 कोयला खदानों को नीलामी के लिए रखा गया था, जिनमें से 3 कोयला खदानें सीएमएसपी कोयला खदानें थीं और 3 कोयला खदानें एमएमडीआर कोयला खदानें थीं। कोयला खदानों का और विवरण इस प्रकार है:-


5 कोयला खदानें पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदानें हैं और 1 कोयला खदान आंशिक रूप से खोजी गई कोयला खदान है;
इन 6 कोयला खदानों के लिए कुल भूगर्भीय भंडार ~ 488 मिलियन टन है।
इन कोयला खदानों के लिए संचयी पीआरसी 9.4 एमटीपीए है (आंशिक रूप से खोजी गई बिंजा कोयला खदान को छोड़कर)
दूसरे दिन के नतीजे इस प्रकार हैं:


 

क्रम संख्या.

खान का नाम

राज्य

पीआरसी (एमटीपीए)

भूवैज्ञानिक भंडार (एमटी)

द्वारा प्रस्तुत अंतिम बोली

न्यूनतम निर्धारित मूल्य(%)

अंतिम प्रस्ताव (%)
 

1.

बिंजा

झारखंड

उपलब्ध नहीं

50.00
 


असम खनिज विकास निगम लिमिटेड
 

4.00%

21.25%

2.

बुराखाप स्मॉल पैच

झारखंड

0.40

9.68

श्रीसत्य माइंस प्राइवेट लिमिटेड

4.00%

45.50%

3.

दहेगांव गोवारी

महाराष्ट्र

0.50

162.79

अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड
 

4.00%

5.50%

4-5

गारे पाल्मा सेक्टर IV/2 और गारे पाल्मा सेक्टर IV/3

छत्तीसगढ़

7.00

186.86

ई-नीलामी चल रही है

6.

मरवाटोला VI
 

मध्यप्रदेश

1.50

78.99

ई-नीलामी चल रही है

 

* मारवाटोला VI, गारे पाल्मा सेक्टर IV/2 और गारे पाल्मा सेक्टर IV/3 कोयला खदानों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया चल रही है।

चालू होने पर ये कोयला खदानें इन कोयला खदानों (मारवाटोला VI, गारे पाल्मा सेक्टर IV/2 और गारे पाल्मा सेक्टर IV/3 कोयला खदानों और आंशिक रूप से खोजी गई बिंजा कोयला खदान को छोड़कर) के पीआरसी पर गणना करके 334 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेंगी। ये खदानें 1,410 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित करेंगी और 12,709 लोगों को रोजगार मिलेगा।

******

 

एमजी/एमएस/एआर/केसीवी/एजे


(Release ID: 1903235) Visitor Counter : 228


Read this release in: English , Urdu , Marathi