रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

33 मौजूदा और 18 नए-स्वीकृत सैनिक स्कूलों में कक्षा-6 और कक्षा-9 में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित


1.24 लाख उम्मीदवार उत्तीर्ण; छठी कक्षा में 25,837 छात्राएं; ई-काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश

Posted On: 25 FEB 2023 8:16PM by PIB Delhi

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई) 2023 का आयोजन 08 जनवरी, 2023 को नेशनल टेस्ट एजेंसी (एनटीए) द्वारा देश भर के 180 शहरों में किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा 33 सैनिक स्कूलों और 18 नए-स्वीकृत सैनिक स्कूलों में कक्षा-6 और कक्षा-9 में प्रवेश के लिए आयोजित की गई थी।

एआईएसएसईई-2023 में कुल 1,79,809 अभ्यर्थी शामिल हुए और अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित लिखित परीक्षा में 1,24,467 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। इस वर्ष परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों की संख्या अब तक सबसे अधिक और पिछले सभी वर्षों की तुलना में काफी अधिक रही है। यह भी देखा गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत भी अधिक है।

कक्षा

छात्र

छात्राएं

कुल

 

उपस्थित

उत्तीर्ण

उपस्थित

उत्तीर्ण

उपस्थित

उत्तीर्ण

कक्षा 6

1,09,314

75,934

37,698

25,837

1,47,012

1,01,771

कक्षा 9

32,797

22,696

छात्राओं के लिए प्रवेश कक्षा 6 के लिए ही

32,797

22,696

कुल

1,79,809

1,24,467

 

                   

कक्षा 6 में प्राप्त उच्चतम अंक 300 में से 292 थे, जबकि कक्षा 9 में प्राप्त उच्चतम अंक 400 में से 388 थे। सभी उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड एनटीए पोर्टल https://aissee.nta.nic.in. पर उपलब्ध हैं।

प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने और किसी भी मानवीय हस्तक्षेप को कम करने के उद्देश्य से, उम्मीदवारों द्वारा स्कूलों की पसंद के चयन और चिकित्सा परीक्षा के लिए स्लॉट के आवंटन सहित प्रवेश प्रक्रिया ई-काउंसलिंग के माध्यम से की जाएगी। योग्य उम्मीदवार इस वर्ष ई-काउंसलिंग के माध्यम से मौजूदा 33 सैनिक स्कूलों और नए 18 स्कूलों में सीट आवंटन के लिए एक से ज्यादा विकल्प चुन सकेंगे।

ई-काउंसलिंग पोर्टल https://mes.ncog.gov.in/sainikschoolecounselling को शुरू कर दिया गया है। पहले दौर में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को अपनी पसंद भरने के लिए आठ दिन यानी 06-13 मार्च, 2023 तक मौका दिया जाएगा। पहले चरण में खाली रह गई सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरणों की तारीख का ऐलान पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद किया जाएगा और इसके लिए तारीखें ई-काउंसलिंग पोर्टल पर प्रकाशित की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह है कि वो नियमित रूप से पोर्टल पर जाकर अगली तारीखों की जानकारी लें।

*****

एमजी/एमएस/एआर/एसएस/एजे


(Release ID: 1902469) Visitor Counter : 656


Read this release in: Urdu , English