पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री सर्बानंद सोनोवाल ने एमएसएमई क्षेत्र से बदलाव में मददगार बनने का आह्वान किया क्योंकि भारत का लक्ष्य ‘आत्मनिर्भर’ बनना है


केंद्रीय बजट 2023-24 में ‘आत्मनिर्भर भारत’ में सक्रियतापूर्वक मददगार बनने के लिए एमएसएमई क्षेत्र को विशेष प्लेटफॉर्म प्रदान किया गया है: श्री सोनोवाल

Posted On: 25 FEB 2023 8:10PM by PIB Delhi

केंद्रीय बंदरगाह, शिपिंग एवं जलमार्ग और आयुष मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज उस महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में चर्चा की जिसे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र वर्ष 2047 तक भारत को एक ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने की दिशा में निभा सकता है।  केंद्रीय मंत्री ‘उद्यम 2023’ में अपने विचार व्‍यक्‍त कर रहे थे, जो कि दुलियाजान, डिब्रूगढ़, असम में एमएसएमई क्षेत्र के लिए आयोजित किया गया एक विशेष कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम के दौरान एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने, एमएसएमई क्षेत्र द्वारा उत्पादित किए जाने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी और एमएसएमई क्षेत्र को भविष्य के उद्यमों की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर भी महत्वपूर्ण चर्चाएं हुईं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003PSE3.jpg

इस कार्यक्रम में श्री सोनोवाल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनने के लक्ष्य तक पहुंचाने में एमएसएमई क्षेत्र की भूमिका अत्‍यंत अहम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में हमारा लक्ष्य वर्ष 2047 तक आत्मनिर्भर भारत बनना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश, अर्थव्यवस्था और समाज को सक्षम बनाने में एमएसएमई क्षेत्र की भूमिका अत्‍यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अमृत काल के आखिर में दुनिया में सर्वोत्‍तम देश बनने की हमारी कोशि‍शों के तहत बदलाव में मददगार बनने की असीम क्षमता एमएसएमई क्षेत्र के पास है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004CWCZ.jpg

श्री सोनोवाल ने कहा कि देश के इस हिस्से में एमएसएमई क्षेत्र को सक्षम बनाने के लिए ‘उद्यम’ एक प्रेरक पहल है। उन्होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के नवोदित उद्यमों को व्‍यापक अवसर प्रदान करता है। सर्वोत्तम अवसरों का लाभ उठाने के लिए हमें सर्वोत्तम ज्ञान और प्रथाओं या तौर-तरीकों के साथ स्वयं को सक्षम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस साल के केंद्रीय बजट में एमएसएमई क्षेत्र के विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए नींव रखी गई है। 9000 करोड़ रुपये की संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना एमएसएमई की महिमा को पुनर्जीवित करने के लिए एक अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा कि नीतिगत संशोधन किए गए हैं जिससे देश में एमएसएमई को कारोबार करने में और भी ज्‍यादा आसानी होगी।

***

एमजी/एमएस/एआर/आरआरएस/एजे


(Release ID: 1902446) Visitor Counter : 239


Read this release in: English , Telugu