पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत म्यांमार ने वर्चुअल बैठक में सीमा मुद्दों, संपर्क परियोजनाओं पर चर्चा की


भारत ने म्यावाडी में फंसे भारतीयों की शीघ्र वापसी के लिए सहयोग मांगा

भारत म्यांमार ने मादक पदार्थों की तस्करी, अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों को वर्चुअल बैठक में उठाया

प्रविष्टि तिथि: 17 FEB 2023 8:33PM by PIB Delhi

पर्यटन, संस्कृति और उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री जी किशन रेड्डी ने आज म्यांमार के सीमा  मामलों के मंत्री के साथ एक वर्चुअल बैठक की। म्यांमार के भीतर हाल के घटनाक्रमों और भारत-म्‍यांमार सीमा क्षेत्र पर उनकी प्रतिक्रिया के संदर्भ में दोनों पक्षों ने सीमा पर शांति, स्थिरता और आर्थिक विकास सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर चर्चा की।

दोनों पक्षों ने म्यांमार में भारत सरकार की अनुदान सहायता कनेक्टिविटी परियोजनाओं पर भी चर्चा की, जिसका उद्देश्य देश में बुनियादी ढांचा विकास और म्यांमार के लोगों की आर्थिक भलाई करना है।

इस बात पर जोर दिया गया कि म्यांमार में शांति और सुरक्षा की शीघ्र बहाली और विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन से सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों को लाभ होगा। भारत ने म्यावाडी क्षेत्र में फंसे भारतीय नागरिकों को शीघ्र स्‍वदेश भेजने के लिए म्यांमार के अधिकारियों से निरंतर सहयोग की भी मांग की।

जिन अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, उनमें वर्तमान में भारत में शरण ले रहे म्यांमार के नागरिकों की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां तैयार करने, मादक पदार्थों की तस्करी और अन्य अंतरराष्ट्रीय अपराधों का मुकाबला करना, सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों के बीच आदान-प्रदान को मजबूत करना, मुक्त आवाजाही व्यवस्था और सीमा व्यापार को बढ़ाने के तरीके शामिल हैं।

***

एमजी/एएम/केपी/डीवी


(रिलीज़ आईडी: 1900280) आगंतुक पटल : 428
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Manipuri , Assamese