संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने 'एफएम रेडियो प्रसारण से संबंधित मुद्दे' विषय पर परामर्श पत्र जारी किया

Posted On: 09 FEB 2023 7:21PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने आज "एफएम रेडियो प्रसारण से संबंधित मुद्दे" विषय पर एक परामर्श पत्र (सीपी) जारी किया है।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने अपने संदर्भ पत्र दिनांक 11.05.2022 के अंतर्गत निम्नलिखित मुद्दों पर ट्राई अधिनियम, 1997 की धारा 11(1)(ए) के तहत प्राधिकरण की सिफारिशें मांगी हैं:

  1. एफएम चरण-III नीति दिशानिर्देश दिनांक 25.07.2011 में निर्धारित वार्षिक शुल्क व्यवस्था में गैर-वापसी योग्य एक बार के प्रवेश शुल्क (एनओटीईएफ) के सह-अनुबंध को हटाना।
  2. 15 साल की मौजूदा एफएम लाइसेंस अवधि को 3 साल तक बढ़ाना।

एफएम रेडियो प्रसारण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के लिए, प्राधिकरण ने 5 अगस्त 2022 को एआरओआई के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। एआरओआई के प्रतिनिधियों ने अन्य बातों के साथ-साथ प्राधिकरण के विचारार्थ निम्नलिखित मुद्दों को सामने रखा:

  1. निजी एफएम रेडियो चैनलों को समाचार बुलेटिन स्वतंत्र रूप से प्रसारित करने की अनुमति
  2. मोबाइल हैंडसेट में एफएम रेडियो रिसीवर की उपलब्धता

तदनुसार, यह परामर्श पत्र एफएम रेडियो प्रसारण से संबंधित मुद्दों पर हितधारकों की टिप्पणियों/विचारों की जानकारी प्राप्त करने के लिए तैयार किया गया है। हितधारकों से परामर्श पत्र पर लिखित विचार/टिप्पणियां 9 मार्च 2023 तक आमंत्रित की जाती हैं। प्रति-, टिप्पणी, यदि कोई हो, 23 मार्च 2023 तक प्रस्तुत की जा सकती हैं। टिप्पणियों और प्रति-टिप्पणियों को ईमेल आईडी advbcs-2@trai.gov.in and jtadvbcs-1@trai.gov.in पर इलेक्ट्रॉनिक रूप में भेजा जा सकता है।

किसी भी स्पष्टीकरण/सूचना के लिए, श्री अनिल कुमार भारद्वाज, सलाहकार (बी एंड सीएस) से दूरभाष सं +91-11-23237922 पर संपर्क किया जा सकता है।

परामर्श पत्र का पूरा पाठ ट्राई की वेबसाइट www.trai.gov.in पर उपलब्ध है।

******

एमजी/एएम/जेके/डीवी



(Release ID: 1897833) Visitor Counter : 285


Read this release in: English , Urdu