महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 6 फरवरी से 31 मार्च, 2023 तक परीक्षा पर्व 5.0 अभियान आयोजित किया जा रहा है


परीक्षा पर्व 5.0 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अपने विचार साझा करने और मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है

Posted On: 03 FEB 2023 5:11PM by PIB Delhi

एनसीपीसीआर पिछले वर्षों की तरह भारत के प्रधानमंत्री के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम से प्रेरित है और इस वर्ष 6 फरवरी, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक परीक्षा पर्व 5.0 आयोजित कर रहा है। "परीक्षा पर्व 5.0" छात्रों, माता-पिता और शिक्षकों को अपने विचार साझा करने और विशेषज्ञों/प्रसिद्ध व्यक्तित्वों/प्रेरक वक्ताओं से मार्गदर्शन और महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त करने के लिए एक मंच प्रदान करने का एक प्रयास है। ऐसे तनावपूर्ण समय में, असहज और भ्रमित करने वाले विचारों के बारे में बात करने और साझा करने से छात्रों के तनाव और चिंता को काफी हद तक कम करने, परीक्षा के प्रति बच्चों के दृष्टिकोण/ परिदृश्य को बदलने और इसे उत्सव की तरह एक आनंददायक गतिविधि बनाने में मदद मिलेगी।

इस वर्ष, बच्चों के अलावा शिक्षकों और माता-पिता तक पहुंचने के उद्देश्य से एनसीपीसीआर द्वारा बहु-आयामी दृष्टिकोण का पालन किया जा रहा है। परीक्षा पर्व 5.0 में शामिल है;

  • . लाइव स्ट्रीमिंग सत्र - एनसीपीसीआर के सोशल मीडिया फेसबुक/ट्विटर और यूट्यूब और न्यू इंडिया जंक्शन के सोशल मीडिया के माध्यम से, परीक्षा के दबाव और तनाव, साइबर सुरक्षा, ड्रग्स और मादक द्रव्यों के सेवन की रोकथाम, ऑनलाइन शिक्षा, सुरक्षा और संबंधित विषयों पर एनसीपीसीआर के रचनात्मक भागीदार सुरक्षा, पोक्सो, करियर काउंसलिंग आदि की जाएगी, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यक्ति/विशेषज्ञ, प्रेरक वक्ता/शिक्षाविद/ साइबर कानून विशेषज्ञ, योग गुरु, स्टार्ट अप के संस्थापक बच्चों, माता-पिता और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे। फरवरी, 2023 के लाइव स्ट्रीमिंग सत्रों की अनुसूची संलग्न है।
  • . परीक्षा योद्धा - "परीक्षा पर्व 5.0" के तहत एक गतिविधि परीक्षा/परिणाम संबंधी तनाव और चिंता के प्रबंधन पर छात्रों के ऑडियो-वीडियो संदेशों को बढ़ावा देती है, जहां छात्र खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और अपना वीडियो संदेश रिकॉर्ड करने के बाद http://parikshaparv.in/ पर अपलोड कर सकते हैं। चयनित ऑडियो-वीडियो संदेशों को एनसीपीसीआर की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया जाएगा।
  • . माननीय प्रधानमंत्री के "परीक्षा पे चर्चा" 2023 के ऑडियो संदेशों के साथ रेडियो स्पॉट को विविध भारती (राष्ट्रीय), ऑल इंडिया रेडियो पर परीक्षा पर्व 5.0 पर प्रसारित किया जाएगा;

डी. संवेदना (1800-121-2830) योग्य और प्रशिक्षित काउंसलरों द्वारा एनसीपीसीआर की एक टोल-फ्री टेली काउंसलिंग सेवा है, जो छात्रों को परीक्षा और परिणाम संबंधी चिंताओं, तनाव और चिंता से निपटने में मदद करती है।

बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए, एनसीपीसीआर ने राज्य सरकार के सभी संबंधित विभागों; शिक्षा, महिला एवं बाल विकास या समाज कल्याण, शिक्षा बोर्ड को एक पत्र भेजा है, जिसमें कहा गया है कि सभी जिलों के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाइयों के माध्यम से सभी स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानों के लिए एक आदेश जारी करें और छात्रों और बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करें। आयोग ने आदेश की कॉपी मांगी है।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर), प्रधानमंत्री के "परीक्षा पे चर्चा" कार्यक्रम से प्रेरित होकर 2019 से अपने अभियान 'परीक्षा पर्व' के साथ परीक्षा का उत्सव मना रहा है, जिसका उद्देश्य परीक्षा के प्रति बच्चों के दृष्टिकोण/परिदृश्य को बदलना और परीक्षा और परीक्षा परिणामों से जुड़े उनके तनाव और चिंता को दूर करने के लिए एक मंच प्रदान करना है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीपीसीआर) अधिनियम, 2005 की धारा (3) के तहत मार्च, 2007 में गठित राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) एक सांविधिक निकाय है, जिसका उद्देश्य देश में बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना और अन्य संबंधित मुद्दों की देखभाल करना है।

****

एमजी/एएम/एसकेएस/एसएस



(Release ID: 1896147) Visitor Counter : 582


Read this release in: English , Urdu , Marathi