शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केरल के वायनाड स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) के छात्रों के अस्पताल में भर्ती होने के संबंध में स्पष्टीकरण

Posted On: 01 FEB 2023 4:00PM by PIB Delhi

जेएनवी वायनाड के छात्रों के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें मीडिया में आई हैं। नवोदय विद्यालय संगठन ने जेएनवी, वायनाड में छात्रों के बीमार पड़ने की हाल की घटना का तत्काल संज्ञान लिया है और एनवीएस क्षेत्रीय कार्यालय, हैदराबाद के माध्यम से इसकी जांच करायी है।

जांच के अनुसार, यह बताया गया है कि छात्रों को अस्पताल में भर्ती (29 और 30 जनवरी, 2023 को) एक जलजनित संक्रमण (नोरोवायरस के माध्यम से - एक सामान्य संक्रामक वायरस) होने का संदेह है, जिससे छात्रों का पेट खराब हो जाता है। जिन छात्रों में बेचैनी के लक्षण दिखाई दिए, उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेज दिया गया, और उन सभी को एक दिन के भीतर सामान्य होने पर छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने आगे की जांच के लिए नमूने ले लिए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है।

सभी छात्र अब स्वस्थ और सामान्य हैं। स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट प्राप्त होने पर स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के मौजूदा दिशा-निर्देशों के अतिरिक्त आगे की कार्रवाई शीघ्र ही की जाएगी।

सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा त्रैमासिक जल परीक्षण और सभी जेएनवी में जल भंडारण टैंकों की सफाई के संबंध में पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।

इस संबंध में सभी जेएनवी निर्देशों का पालन कर रहे हैं। इसके अलावा, सभी जेएनवी को अपने परिसर में अतिरिक्त जल परीक्षण अभियान चलाने और तदनुसार परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

*****

एमजी/एएम/आर/एजे


(Release ID: 1895628) Visitor Counter : 312


Read this release in: English , Urdu , Punjabi