सूचना और प्रसारण मंत्रालय

एससीओ फिल्म महोत्सव में प्रौद्योगिकी के सामर्थ्य, वितरण के भविष्य और पारस्परिक सांस्कृतिक साझेदारी की संभावनाओं का पता लगाया गया


एससीओ फिल्म समारोह में सिनेमाई अनुभव के बदलते प्रतिमान पर विचार-विमर्श ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया

Posted On: 29 JAN 2023 7:09PM by PIB Delhi

शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव के तीसरे दिन फिल्म उद्योग से जुड़े विभिन्न हितधारकों ने सक्रिय भागीदारी की। डोन्ट बरी मी विदाउट इवानजैसी फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान कक्ष पूरा भरा हुआ देखा गया, वहीं वर्कशॉप और चर्चाओं के दौरान भी फिल्म महोत्सव काफी रोचक लगा। प्रदर्शित होने वाली अन्य फिल्मों में किर्गिस्तान की जुकर’, भारत की गंगूबाई काठियावाड़ी’, उज्बेकिस्तान की मेरोसऔर तुर्की की फिल्म किस्पेटशामिल हैं।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Enbling1ID7E.JPG

डब्सवर्क मोबाइल के सह-संस्थापक और एमडी श्री आदित्य कश्यप ने सिनेबड्स नामक एक एप्लिकेशन का प्रदर्शन करते हुए एक कार्यशाला आयोजित की। ऐप में सिने-प्रेमियों को उनकी पसंद की भाषा में ऑडियो उपलब्ध करके उनके अनुभव को बढ़ाने की क्षमता है। श्री आदित्य कश्यप ने घोषणा करते हुए कहा कि यह ऐप पहले 10 लाख ग्राहकों के लिए मुफ्त में उपलब्ध होगा।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Enbling2QQQF.JPG

'भारत और दुनिया भर में सिनेमा वितरण का भविष्य' पर एक पैनल चर्चा आयोजित की गई। चीन के एससीओ फिल्म महोत्सव ज्यूरी सदस्य निंग यिंग, 91 फिल्म स्टूडियो के संस्थापक और सीईओ नवीन चंद्रा, फिल्म निर्माता और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुनीर खेतरपाल, प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया शिबाशीष सरकार ने पैनलिस्ट के रूप में काम किया। विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि महामारी और मंदी जैसी घटनाओं ने सिनेमा पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। हालांकि, उन्होंने ओटीटी प्लेटफार्मों के आगमन के कारण भविष्य या सिनेमा की एक आशावादी तस्वीर प्रस्तुत की, जिससे गुणवत्ता वाले कंटेंट में वृद्धि हुई है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Enbling3T5QF.JPG

दिन के आखिरी इन-कन्वर्सेशन सत्र का विषय- "संस्कृतियों, चरित्रों और देशों के साथ मिलकर काम करना" था। पैनल में अर्मेनिया के गुरेश गजेरियन और हयाक ऑर्डियन और कजाकिस्तान के बोलत कलेमबेतोव जैसे प्रशंसित निर्देशक शामिल थे। उन्होंने युवा निर्देशकों और निर्माताओं को एससीओ क्षेत्र में सह-निर्माण में सक्रिय रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। इसके अलावा, पैनल ने आग्रह किया कि प्यार और दोस्ती की घटती भावनाओं को फिर से जगाने के लिए रेट्रो फिल्में बनाई जाएं। इसके अलावा, विशेष रूप से सहयोग को बढ़ावा देने में लघु फिल्मों की भूमिका पर सत्र में प्रकाश डाला गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/Enbling4E14G.JPG

****

एमजी/एएम/एसकेएस/एसके



(Release ID: 1894574) Visitor Counter : 236


Read this release in: Urdu , English , Marathi