विधि एवं न्‍याय मंत्रालय

विधि कार्य विभाग द्वारा साइबर जागरूकता अभियान आयोजित

Posted On: 24 NOV 2022 7:00PM by PIB Delhi

विधि कार्य विभाग की साइबर सुरक्षा सेल ने एक जन जागरूकता अभियान के माध्यम से साइबर स्वच्छता का प्रचार करने हेतु दिनांक 7 नवंबर से 18 नवंबर 2022 तक साइबर जागरुकता दिवस का आयोजन किया । इसके अलावा विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को डिजिटल डोमेन से जुड़ी संवेदनशील बातों के मामले में शिक्षित करने के लिए एक सुग्राहीकरण कार्यशाला आयोजित की गई ताकि वे खुद को मौजूदा रुझानों से अवगत रख सकें ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/1ZHKP.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/2SGEH.jpg

डिजिटल परिवर्तन के महत्व को ध्यान में रखते हुए और डिजिटल स्पेस में सभी की सक्रिय और सुरक्षित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विधि कार्य विभाग ने गलियारों में साइबर सुरक्षा युक्तियों पर सूचनात्मक पोस्टरों से लेकर सभी वर्गों में क्या करें और क्या न करें प्रसारित करने से लेकर कई राउंड में साइबर जागरूकता दिवस मनाया ।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/3C85Z.jpg https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/4R2F8.jpg

विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला दिनांक 11 नवंबर 2022 को आयोजित की गई, जिसमें अतिथि वक्ता डॉ. पवन दुग्गल, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, साइबर सुरक्षा कानून पर अंतर्राष्ट्रीय आयोग के संस्थापक और अध्यक्ष तथा साइबर लॉ यूनिवर्सिटी के संस्थापक व चांसलर, एवं श्री वी.टी.वी. रमन्ना, उप महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । वक्ताओं ने साइबर सुरक्षा से संबंधित कानूनों पर विचार-विमर्श किया और श्रोताओं को समाज पर साइबर अपराध के प्रभाव और प्रभाव के बारे में जानकारी दी । कार्यशाला के अंतर्गत एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र की आयोजित किया गया ।

साइबर जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत माईगोव के सहयोग से सोशल मीडिया अभियान और साइबर क्विज पर ध्यान केंद्रित किया गया, ताकि साइबर सुरक्षा, साइबर स्वच्छता, साइबर धोखाधड़ी, फिशिंग, धमकी, वायरस हमलों आदि के बारे में आमजन के बीच जागरूकता पैदा की जा सके । एंड-यूज़र को लक्षित करने वाली सोशल मीडिया सामग्री के संबंध में, विधि एवं न्याय मंत्रालय के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं का प्रसार किया गया है ।

*********

एमजी/एएम/एबी/एजे



(Release ID: 1893450) Visitor Counter : 87


Read this release in: English , Urdu