वित्‍त मंत्रालय

डीएफएस ने साइबर सुरक्षा उपायों की तैयारी और वित्तीय सेवा क्षेत्र में तत्परता पर संगोष्ठी आयोजित की

Posted On: 18 JAN 2023 5:11PM by PIB Delhi

वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) ने आज यहां ‘वित्तीय सेवा साइबर सुरक्षा (फिनएससीवाई)’ शीर्षक से साइबर सुरक्षा पर आधे दिन की संगोष्ठी का आयोजन किया। डीएफएस के सचिव डॉ. विवेक जोशी ने इस संगोष्ठी का उद्घाटन किया।

IMG_256

इस संगोष्ठी से सरकारी एजेंसियों एवं विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और वित्तीय सेवा क्षेत्र के नियामकों के साथ-साथ बैंकों, बीमा कंपनियों और वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारियों और सीआईएसओ को वित्तीय सेवा क्षेत्र में वर्तमान में लागू साइबर सुरक्षा उपायों, भविष्य के साइबर खतरों से निपटने के लिए इस क्षेत्र की तत्परता और इसके साथ ही डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक के संशोधित मसौदे के दृष्टिकोण पर भी अपने-अपने विचारों, तौर-तरीकों और चिंताओं को साझा करने का अवसर प्राप्‍त हुआ।

इस संगोष्ठी में वित्तीय सेवा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई), गृह मंत्रालय, सरकारी एजेंसियों जैसे कि सीईआरटी-इन, एनसीआईआईपीसी, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र; वित्‍तीय सेवा क्षेत्र के नियामकों अर्थात आरबीआई, आईआरडीएआई और पीएफआरडीए; सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं बीमा कंपनियों, निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों एवं बीमा कंपनियों, और प्रमुख वित्तीय संस्थानों जैसे कि नाबार्ड, सिडबी, एक्जि‍म बैंक और राष्ट्रीय आवास बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

***

एमजी/एएम/आरआरएस/वाईबी



(Release ID: 1892050) Visitor Counter : 264


Read this release in: English , Urdu , Telugu