कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

कोयला मंत्रालय ने तीन कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए


वाणिज्यिक खनन के तहत अब तक 48 आदेश जारी किए जा चुके हैं

प्रविष्टि तिथि: 17 JAN 2023 5:49PM by PIB Delhi

कोयला मंत्रालय ने आज वाणिज्यिक कोयला खनन के तहत तीन और कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए। सफल बोली लगाने वाले के प्रतिनिधियों को अपर सचिव (एमओसी) और नामित प्राधिकारी, श्री एम. नागराजू से आवंटन आदेश प्राप्त हुए। अपने संबोधन के दौरान, अपर सचिव एवं नामित प्राधिकारी ने ऊर्जा सुरक्षा में योगदान के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने सफल बोलीदाताओं से दक्षता मापदंडों के अनुसार कोयला खदान के विकास को पूरा करने का भी अनुरोध किया।

इन तीन कोयला खदानों की संचयी उत्पादन क्षमता 3.7 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) और भूवैज्ञानिक भंडार 156.57 मीट्रिक टन है। इन खदानों से 408 करोड़ रुपये का सालाना राजस्व मिलने की उम्मीद है और ये खदान 550 करोड़ रुपये के पूंजीगत निवेश को आकर्षित करेंगे। इससे 5000 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इन कोयला खदानों के आवंटन के साथ ही, वाणिज्यिक खनन के तहत 89 एमटीपीए के संचयी पीआरसी के साथ अब तक 48 कोयला खदानों के लिए आवंटन आदेश जारी किए जा चुके हैं।

****

एमजी / एएम / आर / डीए


(रिलीज़ आईडी: 1891847) आगंतुक पटल : 433
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil , Telugu